Mumbai Hit And Run Case Update: मुंबई के वर्ली इलाके में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. सड़क हादसे के बाद से मिहिर शाह फरार है. वहीं, वर्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों- राजेंद्र सिंह बिदावत और राजेश शाह को Sewree Court में पेश किया. इस बीच मामले में विपक्ष के आरोपों पर CM एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि 2 साल पहले का रिकॉर्ड निकाल लें, होम मिनिस्टर तक जेल गए.


सीएम एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा, ''जो भी हिट एंड रन में दोषी होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मैंने कमिश्नर को बोला है कि जो होटल देर तक खुले रहते हैं, उन पर एक्शन लें और जो ड्रिंक एंड ड्राइव में पकड़े जाते हैं उनपर कड़ी कार्रवाई हो. अगर फिर भी न माने तो लाइसेंस रद्द हो.''


हिट-एंड-रन की घटनाओं पर क्या बोले सीएम शिंदे?


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''मैं महाराष्ट्र में हिट-एंड-रन की घटनाओं में इजाफे से बेहद चिंतित हूं. यह असहनीय है कि शक्तिशाली और प्रभावशाली लोग व्यवस्था में हेरफेर करने के लिए अपनी स्थिति का दुरुपयोग करते हैं. मेरी सरकार न्याय में इस तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगी.''


हिट-एंड-रन के दोषियों के लिए सख्त कानून लागू करेंगे- सीएम


उन्होंने आगे कहा, ''सामान्य नागरिकों का जीवन हमारे लिए अनमोल है. मैंने राज्य पुलिस विभाग को इन मामलों को अत्यंत गंभीरता से संभालने और न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, हम हिट-एंड-रन अपराधियों के लिए सख्त कानून और कठोर सजा का प्रावधान लागू कर रहे हैं.''






CM शिंदे ने भरोसा दिलाते हुए कहा, ''जब तक मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, किसी को भी, चाहे वह अमीर हो, प्रभावशाली हो, या नौकरशाहों या मंत्रियों की संतान हो, किसी भी पार्टी से जुड़ा हो, छूट नहीं मिलेगी. अन्याय के प्रति मेरी शून्य सहनशीलता है. प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है. हम अपने सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित महाराष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''


ये भी पढ़ें:


Pune Accident News: पुणे में एक और हिट एंड रन का मामला, गश्त कर रहे 2 पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत