Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की बढ़ी मुश्किलें, खारघर कांड को लेकर हाई कोर्ट ने याचिका दायर
Maharashtra Bhushan Award: महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले भूषण कार्यक्रम में लू लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. अब इस मामले में जांच के लिए हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
Kharghar Heat Stroke: 16 अप्रैल को मुंबई के खारघर में 'महाराष्ट्र भूषण' समारोह आयोजित किया गया था. इस आयोजन में अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस कार्यक्रम में देश भर से लाखों लोगों ने भाग लिया था. लू लगने से कुल 14 लोगों की मौत हुई थी. इस मुद्दे को लेकर राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने आ गए हैं.
विपक्ष ने की ये मांग
विपक्ष की मांग थी कि कार्यक्रम के आयोजकों मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए. इस मामले में अब शैला कांठे ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कांठे ने अपनी याचिका में मांग की है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और खारघर मामले की सीबीआई जांच की जाए. इस बारे में खबर 'बार एंड बेंच' ने दी है.
याचिका में क्या कहा गया है?
शैला कंठे ने याचिका में कहा, “खारघर में कार्यक्रम महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नगर निगम और नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त खारघर में बढ़ते तापमान से अवगत थे. फिर भी, उन्होंने सरकारी खजाने से 14 करोड़ रुपये खर्च किए और उपस्थित नागरिकों के लिए अनुचित व्यवस्था की. लोगों को सात-आठ घंटे धूप में बिठाया गया. इसकी वजह से संबंधित 14 लोग हीटस्ट्रोक के शिकार हो गए."
लगाए ये आरोप
कांठे ने आरोप लगाया कि यह दुखद घटना लापरवाही और अनुचित व्यवस्था के कारण हुई. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की. उन्होंने याचिका में यह भी कहा कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों के पैसे बर्बाद किए हैं. यह याचिका उन्होंने वकील नितिन सतपुते के जरिए दाखिल की है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM? एकनाथ शिंदे की नाराजगी के बीच देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान