शिंदे गुट की दो टूक, 'डिप्टी CM का पद ले लिया, अब गृह मंत्रालय चाहिए', अजित पवार को घेरा
Eknath Shinde News: एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनने पर सस्पेंस कायम हो गया था. लेकिन शपथ के कुछ घंटे पहले वो राजी हो गए. वो भी शपथ लेंगे.
महायुति में मंत्रालयों के बंटवारे का मुद्दा अभी सुलझा नहीं है. इस बीच शिवसेना के नेता गुलाबराव पाटील ने बड़ा बयान दिया है. एकनाथ शिंदे के राजी होने के बाद उन्होंने कहा कि हमने डिप्टी सीएम का पद ले लिया है लेकिन हमें गृह मंत्रालय जैसे बड़े विभाग चाहिए.
पाटील यहीं नहीं रुके. उन्होंने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में बीच में एंट्री हुई इसकी वजह से हमें नुकसान हुआ. हम ज्यादा सीटें जीतते और अच्छे पोर्टफोलियो भी मिलते. बता दें कि जून 2022 में बीजेपी के साथ मिलकर एकनाथ शिंदे ने महायुति की सरकार बनाई थी. इसके बाद अजित पवार भी अविभाजित एनसीपी से अलग होकर सरकार में शामिल हुए थे.
बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस गहरा गया था. लेकिन शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले एकनाथ शिंदे इस बात पर राजी हो गए कि वो देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
एकनाथ शिंदे के राजी होने के बाद शिवसेना के नेता राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को ये सूचित किया. उदय सामंत ने मीडिया से कहा कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे.
महाराष्ट्र में आज तीन ही नेताओं का शपथ होना है. देवेंद्र फडणवीस सीएम, शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. विभागों के बंटवारे के मुद्दे पर आगे फैसला होगा.
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में देरी की असली वजह भी यही बताई जा रही है. महायुति को बहुमत तो मिला लेकिन सीएम पद पर फैसला लेने में 10 दिन समय लग गया. 23 नवंबर को नतीजे घोषित हुए थे और 4 दिसंबर को सीएम के नाम पर फैसला हुआ.
सूत्रों की मानें तो मंत्रालयों के बंटवारे पर अगर मुंबई में बात नहीं बनी तो एक बार फिर दिल्ली में महायुति के नेताओं की बैठक हो सकती है. शिंदे गुट के साथ-साथ अजित पवार गुट ने भी मंत्रालयों की लिस्ट तैयार कर रखी है.
Mumbai News: मुंबई में एक साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार