Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे और संजय राउत के कहने पर हुआ था मनोहर जोशी के घर हमला' शिवसेना विधायक का बड़ा दावा
Maharashtra News: एकनाथ शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा, उन्हें सीएम मनोहर जोशी के घर पर हमला करने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने उकसाया था.
Shiv Sena MLA Sada Saravankar Claim: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर ने एक वायरल वीडियो में दावा किया है कि उन्हें 2009 में पूर्व सीएम मनोहर जोशी के घर पर हमला करने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने उकसाया था. वहीं सरवणकर के आरोपों पर टिप्पणी के लिए ठाकरे खेमे या राउत से कोई भी उपलब्ध नहीं था. सरवणकर ने जाहिर तौर पर एक सार्वजनिक समारोह में संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की.
सरवणकर ने किया ये बड़ा दावा
PTI की खबर के अनुसार, वीडियो में माहिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सरवणकर ने दावा किया, मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके में जोशी के आवास पर सितंबर 2009 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हमला किया था, जब सरवणकर को टिकट देने से इनकार कर दिया गया था. “उद्धव ठाकरे ने मुझे जोशी के आवास पर हमला करने के लिए कहा था क्योंकि जोशी ने मेरे टिकट का विरोध किया था. जैसे ही मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकला, मुझे संजय राउत का फोन आया और उन्होंने मुझे पेट्रोल ले जाने का निर्देश दिया.”
क्या बोले सरवणकर?
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, विधायक सरवणकर कोल्हापुर में एक पार्टी बैठक में बोल रहे थे. सरवणकर ने कहा, “हम पागल शिवसैनिक थे. हमने सिर्फ मातोश्री के आदेश का पालन किया. जब हम जोशी के 13वीं मंजिल वाले घर पर पहुंचे तो कुछ मीडिया चैनलों के साथ 15-20 शिवसैनिक वहां मौजूद थे. लेकिन मैंने कहा कि हमारे पास मातोश्री के आदेश हैं और हमें इसके साथ आगे बढ़ना होगा." अगले दिन, उन्होंने मुझे मीडिया रिपोर्टें दिखाईं कि मैंने जोशी के घर पर हमला किया था, और अब मैं चुनाव नहीं जीत सकता. मैंने उनसे कहा कि मैंने आदेशों का पालन किया, लेकिन उद्धव चले गये. इस तरह वे शिवसैनिकों को फंसाते हैं.''
ये भी पढे़ं: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण पर चर्चा के लिए सोमवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, क्या बनेगी बात?