Sanjay Shirsat On Mahayuti CM Face: महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन को लेकर अभी तक मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं बताते हैं तब तक कोई डिसीजन नहीं है.


उन्होंने कहा, ''पूरा डिसीजन वरिष्ठ नेताओं के ऊपर है. एकनाथ शिंदे साहेब ने अपनी भूमिका स्पष्ट की है. हमारा कोई दावा नहीं है, जो भी निर्णय होगा वो मान्य है. हमारा कहना है कि शिंदे केंद्र में ना जाएं लेकिन यहां पर कौन सा पद स्वीकार करें, ये उनका निर्णय होगा. जो भी शिंदे साहब निर्णय लेंगे हम मान्य करेंगे. पहले मुख्यमंत्री पर फैसला होने दीजिए, उसके बाद जो भी होगा उस बारे में पता चल जाएगा.''


महायुति नेताओं की दिल्ली में हुई थी बैठक


महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सिलसिले में महायुति के नेताओं की शुक्रवार (29 नवंबर) को मुंबई में अहम बैठक हो सकती है. इससे पहले गुरुवार (28 नवंबर) को महायुति गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई थी. शिवसेना प्रमुख और राज्य के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली से मुंबई लौट आए हैं. 


शिंदे, फडणवीस और अजित पवार ने शाह से की थी मुलाकात


एकनाथ शिंदे, फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. शिंदे ने दिल्ली में मीडिया से कहा, ''हम एक या दो दिन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बारे में फैसला लेंगे. हमने चर्चाएं की हैं और बातचीत जारी रहेगी. अंतिम फैसले के बारे में आपको बता दिया जाएगा. 


बता दें कि एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर एक तरह से बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने कहा था बीजेपी जो भी निर्णय लेगी वो मानने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के फैसले का पालन करेंगे.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र सरकार का फैसला, वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश वापस