Ajit Pawar and BJP: महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें खूब उड़ रही है. महाराष्ट्र के दौरे पर आए विजय शिवतारे ने पुणे में कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री एनसीपी से असहज हैं. अजीत पवार कोई छोटे नेता नहीं हैं. वह एनसीपी में काम करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं. उन्होंने एमवीए सरकार के दौरान सभी काम किए, जबकि राज्य के प्रमुख (उद्धव ठाकरे) घर बैठे थे. वे गलत पार्टी में हैं. 


शिवसेना में शामिल होने का न्योता
मैं पवार के पार्टी छोड़ने का इंतजार कर रहा हूं. बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है जबकि शिवसेना एक क्षेत्रीय पार्टी है. अगर वह शिवसेना में शामिल होते हैं तो हमें बहुत खुशी होगी. वास्तव में हम उनका शिवसेना में स्वागत करते हैं. शिवतारे ने कहा कि अगर वे आते हैं तो महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अजीत पवार को बीजेपी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी.


2019 की घटना पर कही ये बात
2019 में अजीत के बीजेपी से हाथ मिलाने और शपथ लेने के बारे में बात करते हुए, शिवतारे ने कहा कि एनसीपी नेता ने यह कदम खुद उठाया है, किसी के कहने के बाद नहीं. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाया और इसलिए वापस आए क्योंकि किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. वे वहां इसलिए गए थे क्योंकि एनसीपी में जो चल रहा था वह सही नहीं था और वे असहज थे.


इस बीच, राज्य मंत्री और शिंदे सेना के नेता गुलाबराव पाटिल ने भी अजीत के शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में शामिल होने की संभावना जताई है. कई विधायक अजित पवार के साथ हैं. वह एक सच्चे राष्ट्रवादी हैं. पाटिल ने कहा, हर चीज का एक सही समय होता है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अफवाहों पर लगेगी लगाम? अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कही ये बड़ी बात