उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ शिंदे गुट में शामिल हुईं मनीषा के उम्मीदों को झटका, MLC चुनाव के लिए शिवसेना ने किसपर खेला दांव?
MLC Election 2024: उद्धव ठाकरे की पार्टी को छोड़कर शिवसेना में शामिल हुईं मनीषा कायंदे के उम्मीदों पर अब पानी फिर गया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने अब MLC चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
![उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ शिंदे गुट में शामिल हुईं मनीषा के उम्मीदों को झटका, MLC चुनाव के लिए शिवसेना ने किसपर खेला दांव? Eknath Shinde gave shock to Manisha Kayande Bhavana Gawli Kripal Tumane Maharashtra MLC elections Candidates उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ शिंदे गुट में शामिल हुईं मनीषा के उम्मीदों को झटका, MLC चुनाव के लिए शिवसेना ने किसपर खेला दांव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/d31696e0134c9a7e2fa25e15bc1e2cd21719998168572359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eknath Shinde MLC Election 2024: महाराष्ट्र में शिवसेना की सालगिरह की पूर्व संध्या पर उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर शिंदे गुट में शामिल होने वाली मनीषा कायंदे की उम्मीदों को झटका लगा है.
शिवसेना ने MLC चुनाव में उतारे दो उम्मीदवार
आगामी 12 जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनाव 2024 में शिंदे गुट को आवंटित दो सीटों पर एकनाथ शिंदे ने भावना गवली और कृपाल तुमाने को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाए गए इन दोनों नेताओं को विधान परिषद में मनोनीत करके एकनाथ शिंदे ने उन्हें राजनीतिक पुनर्वास दिया है. इससे मनीषा कायंदे की विधान परिषद में वापसी की चाहत पर पानी फिर गया है.
उद्धव ठाकरे ने भेजा था विधान परिषद
डॉ. कायंदे ने 2012 में बीजेपी छोड़कर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का दामन थामा था और 2018 में उन्हें विधान परिषद भेजा गया था. पिछले साल उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें एक और मौका मिलेगा. हालांकि, कृपाल तुमाने और भावना गवली को उम्मीदवार बनाए जाने के कारण उनकी योजनाओं पर असर पड़ा है.
एकनाथ शिंदे, लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दबाव के कारण भावना गवली (यवतमाल-वाशिम) और कृपाल तुमाने (रामटेक) को उम्मीदवार नहीं बना सके थे. उस समय उन्होंने दोनों नेताओं को विधान परिषद में मौका देने का वादा किया था और अब इसे पूरा किया है.
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव कब है?
विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है और 12 जुलाई को इन रिक्त सीटों के लिए मतदान होगा. बीजेपी के पांच, शिवसेना और एनसीपी के दो-दो, और कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और शेतकारी लेबर पार्टी के एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन उम्मीदवार सफल होगा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधान भवन के बाहर महिला ने की अपनी कलाई काटने की कोशिश, जानिए क्या है मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)