Maharashtra Politics: शरद पवार की पार्टी का CM शिंदे पर तंज, बोली- 'उद्धव गुट के विधायकों पर फैसले के खिलाफ...'
Sharad Pawar on Eknath Shinde: शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. एनसीपी का कहना है, उद्धव गुट के विधायकों पर फैसले के खिलाफ शिंदे गुट का अदालत जाना ‘नाटक’ है.
![Maharashtra Politics: शरद पवार की पार्टी का CM शिंदे पर तंज, बोली- 'उद्धव गुट के विधायकों पर फैसले के खिलाफ...' Eknath Shinde going to court against decision on Uddhav Thackeray Faction MLAs is drama Sharad Pawar NCP Taunt Maharashtra Politics: शरद पवार की पार्टी का CM शिंदे पर तंज, बोली- 'उद्धव गुट के विधायकों पर फैसले के खिलाफ...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/7a1e833798670be3f553393ca0faf3351705383825850359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharad Pawar NCP on Uddhav Thackeray: शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को कहा कि उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा अयोग्य करार नहीं दिए जाने के खिलाफ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का बंबई उच्च न्यायालय का रुख करना ‘कुछ और नहीं महज नाटक’ है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 12 जनवरी को उच्च न्यायालय का रुख किया और नार्वेकर द्वारा 10 जनवरी को पारित आदेश की ‘‘वैधता और औचित्य ’’ को चुनौती दी. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने फैसले में शिवसेना (यूबीटी) से जुड़े विधायकों को अयोग्य करार देने की याचिका खारिज कर दी थी.
क्या बोले मुख्य सचेतक भरत गोगावले?
सत्तारूढ़ शिवसेना के मुख्य सचेतक भरत गोगावले ने उच्च न्यायालय से विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को ‘‘कानून की दृष्टि से सही नहीं ठहराने’’, इसे रद्द करने और राज्य विधानमंडल के निचले सदन से शिवसेना (यूबीटी) के सभी 14 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया है. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइडो क्रास्टो ने कहा, ‘‘वे (शिंदे गुट) जानते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष का यह फैसला उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ है और यह वहां टिक नहीं पाएगा.’’
राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट को बताया था असली शिवसेना
उन्होंने कहा कि शिंदे गुट द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ अदालत जाना उनके निर्णय पर विपक्ष द्वारा उठाए गए संदेह और सवालों का समर्थन करता है. विधानसभा अध्यक्ष ने शिंदे सहित सत्तारूढ़ खेमे के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की ठाकरे गुट की याचिका को भी खारिज कर दिया था. उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट से जुड़े 14 विधायकों को भी अयोग्य नहीं ठहराया था. बता दें, राहुल नार्वेकर के फैसले को लेकर उद्धव गुट की शिवसेना में रोष देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Metro Service: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मुंबई मेट्रो में आई तकनीकी खराबी, येलो लाइन की सेवाएं बाधित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)