Maharashtra Politics: शिंदे सरकार ने कम की उद्धव और आदित्य ठाकरे की सुरक्षा? शिवसेना UBT ने कहा- 'उन्हें आतंकी संगठनों से...'
Uddhav Thackeray Security Cut: शिवसेना UBT का कहना है कि एकनाथ शिंदे सरकार ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में कटौती कर दी है. इस फैसले की उन्होंने निंदा की है.
Aaditya Thackeray Security: महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की सुरक्षा कम करने का फैसला किया है. उद्धव ठाकरे ने आदित्य ठाकरे की अतिरिक्त सुरक्षा कम कर दी है. मातोश्री इलाके में भी सुरक्षा कम कर दी गई है. आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे, तेजस ठाकरे के बेड़े में से एक-एक एस्कॉर्ट वैन को हटा लिया गया है. इसके अलावा छह सुरक्षा गार्ड कम किए गए हैं.
मातोश्री के गेटों से घटाई गई सुरक्षा
एबीपी माझा के अनुसार, मातोश्री के दोनों गेटों पर सुरक्षा घटा दी गई है. कहा जा रहा है कि पायलट को भी हटा दिया गया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई है. सांसद विनायक राउत ने जहां राज्य सरकार की आलोचना की, वहीं नितेश राणे ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया.
मुंबई पुलिस ने कही ये बात
बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की सीमा में रहने वाले किसी भी वर्गीकृत संरक्षित व्यक्ति की सुरक्षा के स्तर में कोई कमी नहीं की गयी है. खबरें चल रही थीं कि ठाकरे परिवार की सुरक्षा में कमी की गई है, लेकिन मुंबई पुलिस ने इसे गलत मानते हुए सफाई दी है कि इसमें कोई कमी नहीं की गई है.
क्या बोले सांसद विनायक राउत?
ये फैसले बदले की भावना से लिए गए हैं. अत्यंत निंदनीय है. उद्धव ठाकरे पार्टी के नेता ही नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं. उन्हें देश-विदेश के आतंकी संगठनों से खतरा है. फिर भी सरकार अपना कर्तव्य नहीं निभा रही है. सांसद विनायक राउत ने कहा कि हमारे शिवसैनिक मातोश्री और ठाकरे परिवार को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
नितेश राणे ने क्या कहा?
उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में ढील देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हार्दिक धन्यवाद. जो लगातार सरकार को संविधानेत्तर कहते थे, सरकार को नाजायज बताते थे और दूसरी तरफ सरकार की सुरक्षा में घूम-घूम कर अपना स्वाभिमान बढ़ाते थे. बालासाहेब ठाकरे को दी गई सुरक्षा उनके हिंदुत्व और उनके द्वारा लिए गए पदों के लिए थी. नितेश राणे ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे और उनका परिवार सुरक्षा बढ़ाना चाहता है तो खर्च करो और अपनी जेब से पैसा लो.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: अजित पवार बोले- 'नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल...से बड़े नेता हैं शरद पवार'