Maharashtra News: सीएमओ के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और कोल्हापुर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के काम की तैयारियों की समीक्षा की. बयान में आगे कहा गया है कि सीएम शिंदे के नेतृत्व में 19 मई को कोल्हापुर शहर में राजाराम झील के किनारे अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की स्थापना को लेकर बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्देश दिया कि महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शहर कोल्हापुर की शान बढ़ाने वाला केंद्र एक साल के भीतर बनाया जाना चाहिए.


बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद?
इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश क्षीरसागर, पूर्व विधायक चंद्रदीप नारके, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन करीर, योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देवड़ा, एमएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक राधेश्याम मोपलवार, कोल्हापुर के कलेक्टर राहुल रेखावार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.


आधिकारिक बयान में कहा गया है, राजाराम झील के पास बनने वाले कन्वेंशन सेंटर में लगभग 2000 लोगों की क्षमता वाला सभागार, बहुउद्देश्यीय हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, आर्ट गैलरी, एम्फीथिएटर आदि होंगे. मुख्यमंत्री ने राजाराम में म्यूजिकल फाउंटेन, झील, लाइट एंड साउंड शो रखने के निर्देश दिए."


क्या-क्या बनेगा?
इसमें कहा गया है, "एक आर्ट गैलरी होगी, स्थानीय और स्थानीय कलाकारों के लिए एक एम्फीथिएटर सही मंच होगा और शहर और क्षेत्र में छोटे व्यवसायों और उद्यमियों के लिए विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी के लिए एक केंद्र उपलब्ध होगा. केंद्र का निर्माण करते समय ही, पेड़ क्षेत्र में पौधरोपण किया जाए और आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाए. साथ ही इस क्षेत्र में आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए पांच सितारा होटल के लिए भी जगह उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई.'


बयान में कहा गया है कि इस केंद्र के लिए राशि नगर विकास विभाग के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने एमएसआरडीसी के माध्यम से इसके निर्माण को मंजूरी दी. सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि केंद्र को इस तरह से बनाया जाना चाहिए कि यह शहर के ऐतिहासिक गौरव को बढ़ाए.


ये भी पढ़ें: Trimbakeshwar: 'ज्ञानवापी की तरह इस मस्जिद का भी...', त्र्यंबकेश्वर में अनिकेत शास्त्री के दावे से मची सनसनी