Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन से पहले कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच बैठक हुई. अस्पताल से चेकअप के बाद एकनाथ शिंदे ने मीटिंग की. 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को लेकर ये बैठक हुई थी.


6 दिसंबर को भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर दादर के चैत्यभूमि में लाखों अंबेडकर अनुयायी मुंबई आ रहे हैं. उनकी विशेष सेवा के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. मुंबई नगर निगम ने अंबेडकर के अनुयायियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए विशेष योजना बनाई है.


शिवसेना नेता उदय सामंत और संजय शिरसाट रहे मौजूद


इस मौके पर शिवसेना नेता उदय सामंत और संजय शिरसाट भी मौजूद थे. साथ ही मुंबई नगर निगम कमिश्नर भूषण गगरानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा आवास पर दर्जनों विधायक पहुंचे. इससे पहले शिंदे ने 24 नवंबर की रात विधायकों से मुलाकात की थी. अब 7 दिन बाद शिंदे और उनकी पार्टी के विधायकों की मुलाकात हो रही है. अस्पताल से जांच के बाद वो सीधे सीएम निवास पर पहुंचे थे.


एकनाथ शिंदे क्या लेंगे फैसला?


अब सवाल है कि क्या शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे आज आमदार की बैठक में कोई भूमिका स्पष्ट करेंगे? महायुति सरकार के गठन से पहले एकनाथ शिंदे की नाराजगी की भी चर्चा हो रही है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार (2 दिसंबर) को उनकी नाराजगी को लेकर बयान भी दिया था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि शिंदे और गठबंधन के सभी घटक दल पीएम मोदी और अमित शाह के फैसले का समर्थन करेंगे. शिंदे ने खुद पहले ही सीएम की दावेदारी छोड़ दी थी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के फैसले को मानने की बात कही थी.


महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह


महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (5 दिसंबर) को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम के लिए किसी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.


ये भी पढ़ें:


BJP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना से कौन-कौन बनेगा मंत्री? पढ़ें संभावित लिस्ट