Maharashtra: शिवसेना ने बजट सत्र में Uniform Civil Code को लेकर की ये बड़ी मांग, नेता बोले- 'अयोध्या में राम मंदिर...'
Uniform Civil Code Draft: एकनाथ शिंदे की शिवसेना की मांग है कि बजट सत्र में 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' पर एक बिल पास किया जाए. सरकार जो भी विधेयक लेकर आएगी, उनकी पार्टी उन सभी का समर्थन करेगी.
![Maharashtra: शिवसेना ने बजट सत्र में Uniform Civil Code को लेकर की ये बड़ी मांग, नेता बोले- 'अयोध्या में राम मंदिर...' Eknath Shinde led Shiv Sena demands passing of bill on Uniform Civil Code in budget session 2024 Maharashtra: शिवसेना ने बजट सत्र में Uniform Civil Code को लेकर की ये बड़ी मांग, नेता बोले- 'अयोध्या में राम मंदिर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/17cb1cae6e7f5a067bfe5e393e702a121706689280750359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uniform Civil Code Bill: एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने संसद के बजट सत्र में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) पर एक विधेयक (Bill) पारित करने की मांग की. बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सर्वदलीय बैठक के बाद दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने यह भी मांग की कि संसद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए एक प्रस्ताव पारित करे. शेवाले ने कहा कि सरकार जो भी विधेयक लेकर आएगी, उनकी पार्टी उन सभी का समर्थन करेगी. सरकार ने विभिन्न दलों के नेताओं से कहा कि वह 31 जनवरी से आरंभ हो रहे संसद के बजट सत्र में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.
छोटा होगा ये बजट सत्र
इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी के बीच एक छोटा सत्र होगा, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी.
निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए भी बजट पेश करेंगी, जहां राष्ट्रपति शासन है. जोशी ने कहा कि 17वीं लोकसभा के 9 फरवरी को समाप्त होने वाले इस संक्षिप्त सत्र का मुख्य एजेंडा राष्ट्रपति का अभिभाषण, अंतरिम बजट की प्रस्तुति और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तथा इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवाब दिया जाना है. अब ये देखना होगा कि सरकार एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की ये मांग मानती है या नहीं और इसपर सरकार का क्या जवाब आता है इसपर भी सबकी नजर बनी हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)