Lok Sabha Elections: CM एकनाथ शिंदो बोले, 'पीएम मोदी का विकेट उखाड़ने के लिए विपक्ष के पास गेंदबाज नहीं'
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से बैटिंग कर रहे हैं. विपक्षी टीम के पास उनका विकेट उखाड़ने के लिए कोई गेंदबाज नहीं है.
Eknath Shinde Attack on India Alliance: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार (17 अप्रैल) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकेट उखाड़ना आसान नहीं है. उन्होंने दावा किया कि 'इंडिया' ब्लॉक पीएम मोदी के प्रति घृणा की भावना से ग्रस्त है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी अगले पांच साल विरोधियों को चौके-छक्के लगाते रहेंगे. उन्होंने दावा किया विरोधी नेताओं के पास कोई एजेंडा नहीं है.
महाराष्ट्र सीएम ने रामटेक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राजू परवे के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक बाइक रैली में भाग लेते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “पीएम मोदी पिछले 10 साल से बैटिंग कर रहे हैं. विपक्षी टीम के पास उनका विकेट उखाड़ने के लिए कोई गेंदबाज नहीं है. पीएम मोदी अगले पांच साल विरोधियों को चौके-छक्के लगाते रहेंगे''.
विपक्षी दलों के पास न कोई झंडा न कोई एजेंडा-शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए आगे कहा, ''उनके पास न तो कोई झंडा है और न ही कोई एजेंडा है, उन्हें सिर्फ कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की चिंता है. राष्ट्र प्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा है और उनकी ओर से पिछले 10 साल में किया गया काम और कांग्रेस का 60 साल में किया गया काम लोगों के सामने है. पीएम मोदी ने अपना जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित कर दिया है.”
'विरोधियों में अहंकार जबकि पीएम मोदी में आत्मविश्वास'
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ये भी कहा कि मतदाताओं को यह सोचना होगा कि विदेश जाकर देश को बदनाम करने वालों को वोट देना है या देश की लगातार सेवा करने वाले पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करना है. मुख्यमंत्री ने कहा, “विरोधियों में अहंकार है जबकि पीएम मोदी में आत्मविश्वास है. अहंकार विनाश की ओर ले जाता है जबकि आत्मविश्वास जीत की ओर ले जाता है. महागठबंधन (महायुति) के लिए वोट देश की प्रगति के लिए वोट है''. उन्होंने मतदाताओं से परवे के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि भगवान राम की निशानी धनुष-बाण है जो महायुति का चुनाव चिह्न भी है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में थमा पहले चरण का चुनाव प्रचार, जानें- 5 सीटों पर किसका किससे मुकाबला?