(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पीएम मोदी, अमित शाह ने मुझ पर...', महाराष्ट्र में महायुति सरकार के 2 साल पूरे होने पर बोले CM एकनाथ शिंदे
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम अपने वादों को पूरा करने में सक्षम हैं. हमने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के बेहतर जीवन के लिए काम किए हैं.
Eknath Shinde On Mahayuti Govt: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने रविवार (30 जून) को दो साल पूरे कर लिए. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने समर्थन के लिए सहयोगी दलों का आभार जताया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि इस दौरान उनकी सरकार ने विकास के कई काम किए हैं. उन्होंने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का भी जिक्र किया.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज हमारी सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं. महायुति सरकार ने इस अवधि के दौरान अहम प्रगति हासिल की है. हमें हिंदू हृदय सम्राट वंदनीया बालासाहेब ठाकरे और राज्य के आम लोगों के विश्वास से ताकत मिलती है."
पीएम मोदी ने मुझ पर विश्वास बनाए रखा- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने पीएम मोदी, अमित शाह और गठबंधन के सहयोगियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''इन दो वर्षों में, हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखा है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार समेत हमारे सभी सहयोगियों ने बहुमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग दिया है. हमारे राज्य के लोगों के प्यार और प्रोत्साहन, शिवसैनिकों के समर्थन और महायुति में पार्टियों के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन के लिए धन्यवाद.''
Maharashtra CM Eknath Shinde tweets, "Today marks two years of our Government in office. The Mahayuti Government has achieved significant progress during this period. We draw our strength from Balasaheb Thackeray, and the trust of the common people of the state has been our… pic.twitter.com/eA9eL24PCY
— ANI (@ANI) June 30, 2024
2 साल से समर्थन के लिए सीएम शिंदे ने जताया आभार
उन्होंने आगे कहा, ''हम अपने वादों को पूरा करने में सक्षम हैं. हमने अपने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं के जीवन में सफलतापूर्वक खुशी और समृद्धि बहाल की है. हम राज्य के हित में लिए गए निर्णयों में लोगों के समर्थन के लिए आभारी हैं. मुझे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे साहेब का आशीर्वाद मिला, जिन्होंने हमें अपने रास्ते पर दृढ़ रहने के लिए मार्गदर्शन किया है.''
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा, ''हम अपनी विचारधारा और संस्कृति के प्रति सच्चे दिल से आगे बढ़ रहे हैं और विकास का एक समावेशी मॉडल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य आपका विश्वास और आशीर्वाद लेना है. मैं उन सभी का तहे दिल से आभारी हूं जिन्होंने पिछले दो वर्षों में मेरा समर्थन किया है.''
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA के CM फेस पर शरद पवार का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?