Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार (7 अप्रैल) को कहा कि उन्होंने बागी तेवर अपनाए क्योंकि उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा को त्याग दिया था. उन्होंने कहा कि वो कभी मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं रखते थे.
लोकसभा चुनाव को लेकर नागपुर के रामटेक में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, ''वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा से समझौता होते देख उन्हें विद्रोह करना पड़ा.''
एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर हमला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए आगे कहा, ''बालासाहेब ठाकरे हमें (पार्टी पदाधिकारियों को) दोस्त मानते थे, लेकिन वह हमें घरेलू नौकर समझते हैं. एक पार्टी तब बढ़ती है जब नेता घर पर बैठने के बजाय जमीनी स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचते हैं.'' उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए वोट करने की अपील की.
महा विकास अघाड़ी के पास कोई एजेंडा नहीं- शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी के पास विकास का कोई एजेंडा या इरादा नहीं है. सत्तारूढ़ गठबंधन में पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का काम दो से तीन दिनों में पूरा हो जाएगा. उन्होंने बाद में हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि महायुति विदर्भ में सभी सीटें जीतेगी.
आदित्य ठाकरे के बयान पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के एक बयान पर भी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी. आदित्य ठाकरे ने कहा था कि सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने बेटे को कल्याण से फिर से उम्मीदवार बनाना सुनिश्चित करने के लिए सहयोगियों को चार से पांच सीटें दे दीं. इस पर सीएम शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की आलोचना कर रहे हैं उन्हें एमवीए में चल रही खींचतान को देखना चाहिए.
बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से नाता तोड़ लिया था और बीजेपी के समर्थन से प्रदेश में सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election: एकतरफ गठबंधन पर चर्चा दूसरी तरफ सेंध? राज ठाकरे को BJP ने दिया बड़ा झटका