Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार बन गई है. मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी हो गया है. इस बीच चुनाव में एनडीए के खराब प्रदर्शन का मुद्दा अभी तक चर्चा में है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बताया है कि आखिर परफॉर्मेंस खराब क्यों हुआ.
एबीपी माझा के मुताबिक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''कुछ क्षेत्रों में हम निगेटिव सेट के कारण हार गए. कहा गया कि संविधान बदल दिया जाएगा, 400 पार का नारा भी दिया गया, लोगों ने इसे दिमाग में रखा और गड़बड़ हो गई.'' बता दें कि इससे पहले बीजेपी और अजित पवार गुट ने भी माना कि संविधान बदलने वाली विपक्ष की बात भारी पड़ गई.
खेती और किसानों के मुद्दे पर सीएम ने की बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने खेती और किसानों के मसले को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''एक किसान के बेटे के रूप में मैं किसानों के मुद्दों से निपटने के लिए हमेशा आगे रहता हूं. मैं गांव जाता हूं और खेती भी करता हूं. कुछ लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से खेत में जाते हैं, लेकिन समय बचाने के लिए ऐसा करता हूं. सरकार ने बांस की खेती के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया''. एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में कृषि फसलों के लिए न्यूनतम आधार मूल्य निर्धारित करने के लिए केंद्रीय कृषि मूल्य एवं मूल्य आयोग की बैठक हुई.
प्रदेश में बारिश की अच्छी शुरुआत-CM शिंदे
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा प्रदेश में बारिश की अच्छी शुरुआत हो गई है. आज की बैठक का विषय गंभीर था इसलिए मैं खुद शामिल हुआ हूं. एकनाथ शिंदे ने कहा, ''मराठवाड़ा विदर्भ में सोयाबीन और कपास के किसानों को थोड़ी परेशानी हुई. मैंने इन सबके लिए प्रावधान किया था लेकिन आचार संहिता के कारण इसका वितरण नहीं कर सका. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा हुई है. किसानों को दुखी रखकर कोई भी खुश नहीं रहेगा. इसलिए हमारी सरकार किसानों के लिए सब कुछ कर रही है. उन्होंने किसानों की समस्या को केंद्रीय कृषि मंत्री के सामने रखने का भी वादा किया.
ये भी पढ़ें: क्या विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार बदलेंगे प्रदेश अध्यक्ष? जयंत पाटिल के बयान से मिले ये संकेत