Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए बयान से देश की सियासत गरमाई हुई है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले अपने विधायक संजय गायकवाड़ का समर्थन किया है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को आरक्षण पर टिप्पणियों को लेकर राहुल गांधी का विरोध करना चाहिए.


प्रदेश सरकार की लाडकी बहिन योजना से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा, ''आरक्षण के खिलाफ बयान के लिए कांग्रेस को राहुल गांधी के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन करना चाहिए. विपक्ष ने संविधान बदलने और आरक्षण ख़त्म होने की झूठी कहानी फैलाई. अब कांग्रेस नेता विदेश जाकर कोटा खत्म करने की बात कर रहे हैं." 


यह बाबासाहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान- सीएम शिंदे


मुख्यमंत्री शिंदे ने आगे कहा, ''यह बाबासाहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान है. यह कहते हुए कि महायुति समाज के वंचित वर्गों की मदद के लिए आरक्षण के पक्ष में है, शिंदे ने राज्य के लोगों से आरक्षण के खिलाफ बयान देने वालों को सबक सिखाने का आग्रह किया. इसके साथ ही उन्होंने बुलढाणा में संतों और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की मूर्तियों की परिकल्पना के लिए गायकवाड़ की प्रशंसा की. 


शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने क्या कहा था?


एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा.


महाराष्ट्र के सीएम ने दिल्ली की सीएम बनने जा रही आतिशी पर भी हमला बोला. शिंदे ने दावा किया, अफजल गुरु जैसे आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोगों को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया है. ये देशद्रोह है.


उधर, सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि विपक्ष यह दावा करके लोगों को गुमराह कर रहा है कि दलितों, आदिवासियों और किसानों के कल्याण के लिए आए पैसे को लाडकी बहिन योजना में खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''यह सच नहीं है. लाडकी बहिन योजना के लिए अलग से धनराशि आवंटित की गई है. यह योजना बंद नहीं होगी.''


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र के पूर्व DGP संजय पांडे कांग्रेस में शामिल, मिल सकता है विधानसभा का टिकट