शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड से मिले एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और जितेंद्र आव्हाड की शुक्रवार को मुलाकात हुई. आव्हाड लगातार शिंदे पर निशाना साधते रहे हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र का सियासी पारा चुनाव नतीजों के बाद और हाई है. अभी तक जहां महायुति ने सीएम के नाम पर कोई फैसला नहीं किया है तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी के घटक दल एनसीपी-एसपी के नेता जितेंद्र अव्हाड (Jitendra Awhad) ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. शरद पवार गुट के नेता ने वर्षा बंगला पहुंचकर कार्यवाहक सीएम शिंदे से मुलाकात की. शिंदे के सतारा जाने से पहले शरद गुट के नेता मिले.
एकनाथ शिंदे दो दिनों के लिए सतारा जिला स्थित अपने गांव में रहेंगे. ऐसे में 29 और 30 नवंबर को मुंबई में महायुति की बैठक होने की संभावना नहीं है. यह बैठक रविवार को होगी जिसके लिए बीजेपी के पर्यवेक्षक मुंबई में रहेंगे.
सम्मानपूर्वक हुई है महायुति की मीटिंग - शिवसेना
शिंदे के सतारा जाने को लेकर शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. एकनाथ शिंदे की तबीयत ठीक न होने चलते वह अपने घर गए हैं. अच्छी तबीयत के लिए गए हैं. कल सम्मानपूर्वक मीटिंग हुई है. 60 विधायकों ने मिलकर यह संदेश शिंदे जी को दिया है कि हम चाहते है वह डिप्टी सीएम बनें. इसका फैसला खुद एकनाथ शिंदे करेंगे.
शिंदे का सरकार में रहना जरूरी - उदय सामंत
उदय सामंत ने कहा कि उनका सरकार में रहना जरूरी है. लाड़की बहना योजना वही लेकर आए हैं इसलिए उनका सरकार में रहना जरूरी है. एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की मीटिंग होगी जिसमें गहराई से मंत्रीमंडल पर चर्चा होगी. हमारी ऐसी इच्छा है की एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा बने रहें.
बता दें कि गुरुवार देर रात दिल्ली में महायुति के तीनों नेता एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात की. एक बैठक मुंबई में होगी. इसके बाद सीएम पद को लेकर ऐलान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 9 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश