Maharashtra News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आज ठाणे लौट रहे हैं. इससे पहले दारेगांव में उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की. दो दिन के बाद कार्यवाहक सीएम जनता के सामने आए. इस दौरान उन्होंने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया.
दारेगांव आने के बाद उन्हें बुखार था इसलिए घर पर ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया था. बुखार खत्म होने के बाद वह पब्लिक में आए थे. इस बीच, देवेंद्र फड़णवीस ने आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. एकनाथ शिंदे के ठाणे पहुंचने के बाद वह विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे या नहीं और महायुति क्या कदम उठाएगी, इस पर पूरे राज्य की नजर है.
एकनाथ शिंदे का अगला कदम क्या होगा इस पर भी सबकी नजर है. बीजेपी ने उन्हें डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया था लेकिन इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था. वह गृह मंत्री का पद मांग रहे हैं लेकिन बीजेपी ने उनकी मांग स्वीकारी है या नहीं, अभी साफ नहीं है.
5 दिसंबर को शपथ, सीएम के नाम की घोषणा का इंतजार
उधर, शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे की वापसी पर उनसे मुलाकात करने वाले हैं. वे चाहते हैं कि डिप्टी सीएम और बड़ा मंत्रालय लेकर वह सरकार में बने रहें. शिवसेना नेता नहीं चाहते कि एकनाथ शिंदे सरकार से बाहर हों. बीजेपी ने शपथ ग्रहण के तारीख की घोषणा तो कर दी है लेकिन सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है और सस्पेंस बरकरार रखा है. महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. यह समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे से शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कर दी ये मांग, सरकार गठन से पहले डिमांड मानेंगे पार्टी प्रमुख?