Mahayuti CM Face: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी में सीटों को लेकर बातचीत जारी है. इस गठबंधन (महायुति) के सामने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी सवाल है कि चेहरा कौन होगा? इसी को लेकर मुख्यमत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार (25 सितंबर) को कहा कि मुझे क्या मिलेगा? ये महत्वपूर्ण नहीं है, महाराष्ट्र की जनता को क्या मिलेगा ये सोचने वाले हम हैं. 


एकनाथ शिंदे ने सीएम के सवाल पर कहा, ''बाकी लोग मेरी कुर्सी-मेरी कुर्सी की बात करते हैं, कुर्सी कितने दिन रहती है? ये कुर्सी का मामला नहीं है. हमने टीम बनके काम किया है. टीम बनकर काम करेंगे. महायुति की सरकार हम पूर्ण बहुमत से बनाएंगे.'' 


लोग महायुति को बहुमत देंगे- एकनाथ शिंदे


सीएम शिंदे ने आज तक से बातचीत में कहा, ''मैं कल भी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहा था, आज भी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहा हूं. कल भी कार्यकर्ता बनकर काम करूंगा. मैंने कभी नहीं सोचा कि हमें क्या मिलेगा. आज जनता की इच्छा से मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है. लोग महायुति को बहुमत देंगे, हम टीम बनकर काम करेंगे.''


उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि हम दिल्ली कुछ लाने के लिए जाते हैं, हम इसके लिए नहीं जाते हैं कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ, मुझे मुख्यमंत्री बनाओ. हम गली-गली दिल्ली की नहीं छानते हैं. महाराष्ट्र के विकास के लिए जाते हैं. केंद्र और राज्य में एक विचार की सरकार होती है तो फायदा होता है. कई प्रोजेक्ट यहां आए हैं. इंडस्ट्री यहां लग रही है.


एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत के बाद जून 2022 में बीजेपी के साथ सरकार बनाई. बाद में एनसीपी भी टूट गई और अजित पवार डिप्टी सीएम बने. अब आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सवाल है कि चुनाव में अगर महायुति की जीत होती है तो सीएम कौन होगा. बीजेपी की अपनी दावेदारी है और अजित पवार कई मौकों पर सीएम बनने की इच्छा जता चुके हैं.


महाराष्ट्र: अमित शाह की सीएम शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक, क्या हुई बात?