Maharashtra News: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि कल्याण में मराठी परिवार पर हुआ हमला अहम मुद्दा है, यह मराठी अस्मिता का मुद्दा है. शिंदे ने कहा, ''बालासाहेब ठाकरे जी ने शिवसेना की शुरुआत मराठी अस्मिता को बचाने के लिए, मराठी अस्मिता के मान-सम्मान के लिए किया था. इसलिए इसके बारे में सीएम ने खुद सदन में बयान दिया है जिसने यह गलती की है उसके ऊपर कार्रवाई की गई है. मराठी मानुष का मान-सम्मान और अस्मिता बचाने का काम हमारी सरकार करेगी.''


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में एनसीपी-एसपी और शिवसेना-यूबीटी के नेताओं के सवालों के जवाब में कहा कि आरोपी अखिलेश शुक्ला और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर की गई. अखिलेश सरकारी नौकरी में हैं और उसे सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


दरअसल, कल्याण में एक मराठी परिवार और गैर-मराठी परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर मराठी परिवार के ऊपर कथित तौर पर हमला हुआ. कल्याण की घटना पर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आईं. डिप्टी सीएम अजित पवार और मनसे चीफ राज ठाकरे ने भी इस पर आपत्ति उठाई थी. 






BJYM के प्रदर्शन पर क्या बोले शिंदे?


उधर, बाबासाहेब अंबेडकर मामले में बीजेवाईएम के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के दफ्तर में प्रदर्शन किया था और उनपर आरोप लगे थे कि उन्होंने वहां तोड़-फोड़ की. इस पर जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जो भी किया है. कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की है. पुलिस अपना काम करेगी. जिसने कानून हाथ में लिया है उस पर कार्रवाई होगी.''


ये भी पढ़ें- मराठी परिवार पर हमला मामले में हुआ एक्शन, CM देवेंद्र फडणवीस ने सदन में दी जानकारी