CM से डिप्टी सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'मेरे लिए सम्मान की बात है कि...'
Eknath Shinde News: देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने लाडकी बहन योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं का समर्थन ही उनके लिए सम्मान है.
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने लाडकी बहन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की लाडकी बहन (महिलाओं) द्वारा उन्हें अपना प्रिय भाई मानना उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है.
गौरतलब है कि महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए लाडकी बहन योजना की शुरुआत पिछली सरकार में हुई थी. तब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे. माना जाता है कि इस योजना का महायुति की जीत में अहम योगदान रहा.
हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ी और बड़ी जीत हासिल की. इसके बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री बद की शपथ ली.
सीएम नहीं बनने पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?
अजित पवार और शिंदे इस सरकार में डिप्टी सीएम हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने सोमवार रात ठाणे जिले में दिवा महोत्सव में भाग लिया और यहां उन्होंने मुख्यमंत्री से उप-मुख्यमंत्री बनने के बारे में टिप्पणी की.
शिंदे ने कहा, ''मुझे गर्व और खुशी है कि 2.40 करोड़ लाडकी बहनों ने मुझे लड़का भाऊ (प्यारा भाई) के रूप में पहचाना है. यह बड़ा सम्मान है.
शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है और पिछले ढाई वर्षों (महायुति शासन) में राज्य ने प्रगति की है.
देवेंद्र फडणवीस को कहा- थैंक्यू
शिंदे ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने राज्य और महायुति गठबंधन को लगातार सभी अपेक्षित समर्थन दिए हैं, जिससे हम बाधाओं को दूर करने और रुकी हुई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम हुए हैं.''
शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनके अटूट समर्थन के लिए फडणवीस का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''उपमुख्यमंत्री के रूप में मैं इस समर्थन का बदला चुका रहा हूं और साथ मिलकर हम महाराष्ट्र को अभूतपूर्व विकास की ओर ले जाना चाहते हैं.''