CM पद पर एकनाथ शिंदे के ऐलान पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, 'बहुत सारे लोगों ने...'
Eknath Shinde News: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस को बुधवार को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सीएम को समर्थन देंगे. अब बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर जारी कयासों का दौर खत्म कर दिया. ठाणे में बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि उनके मन में मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बीजेपी का जो सीएम होगा उसे वो समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का फैसला मान्य होगा. अब इस पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.
महाराष्ट्र बीजेपी के चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने एकनाथ शिंदे को 'बड़े दिल वाला' नेता बताया. उन्होंने कहा कि शिंदे ने महायुति को मजबूती दी. उन्होंने कहा, "मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने आज स्पष्ट रूप से लोगों की शंकाएं दूर कर दी हैं. जो बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा वो हम सबको मान्य है. ये भूमिका एकनाथ शिंदे जी ने ली है."
#WATCH | Nagpur: Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "...I express gratitude to Maharashtra CM Eknath Shinde. Today, he has cleared all suspicions. He told the people that any decision that has to be taken regarding the CM post in Maharashtra will be taken by PM… pic.twitter.com/RRyku7Y8lt
— ANI (@ANI) November 27, 2024
बावनकुले ने आगे कहा, "बहुत लोगों ने एकनाथ शिंदे के बारे में प्रश्न चिह्न खड़े किए थे. महायुति पर सवाल खड़े किए थे. एकनाथ नहीं चाहते कि महायुत की सरकार बने वगैरह कहा. बहुत झूठ बोला गया था. कई सोशल मीडिया और यूट्यूबर्स के माध्यम से सवाल खड़े किए गए थे. लेकिन उन्होंने आज महायुति मजबूत करने की भूमिका ली है. इससे एनडीए को ताकत मिलेगी."
महाराष्ट्र बीजेपी चीफ ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस को उद्धव ठाकरे ने घोखा दिया, उस समय एकनाथ शिंदे ने उस महाविकास अघाड़ी को लात मारकर, महायुति की सरकार लाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के विचार को आगे ले जाने का काम किया. जब महायुति की सरकार बनी हएकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सारे प्रोजेक्ट्स जो बंद पड़े थे उसे शुरू करवाए. महाराष्ट्र को विकसित राज्य बनाने का काम किया. पूरे राज्य में जहां-जहां काम रुके हुए थे, उन्हें पूरा किया. ढाई साल में एकनाथ शिंदे ने सारे काम किए. रात दिन जनता का काम किया.
कल शिंदे, पवार, फडणवीस से मिलेंगे अमित शाह, CM पद पर चर्चा, 2 दिसंबर को शपथ ग्रहण संभव