Maharashtra Lok Sabha Result 2024: महाराष्ट्र लोकसभा रिजल्ट में लगे झटके पर सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश की जनता द्वारा दिया गया जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास दर्शाने वाला है. शिंदे ने कहा, ''एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं.''
उन्होंने ये भी कहा, ''एनडीए का घटक दल होने के नाते शिवसेना हमेशा साथ है. पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर अग्रसर रहा है. अगले पांच वर्ष भी यह रफ़्तार कायम रहेगी, मैं ऐसा विश्वास व्यक्त करता हूं.''
देश की जनता ने विकास को वोट दिया- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "ठाणे से हमारे उम्मीदवार नरेश म्हस्के को भारी जीत हासिल हुई है. मैं इन्हें बधाई देता हूं. वे ठाणे लोकसभा का विकास करेंगे. मैं सभी का और PM मोदी का अभिनंदन करता हूं, वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. PM मोदी विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे थे. इस देश की जनता ने विकास को वोट दिया है. जिन लोगों ने कहा था कि PM मोदी को तड़ीपार करो, उन लोगों को सत्ता से दूर रखकर जनता ने तड़ीपार कर दिया है."
बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजों के रुझान में महाराष्ट्र में एनडीए को भारी नुकसान होता दिख रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों को मुताबिक राज्य में एनडीए को 18 सीटों पर बढ़त है जबकि इंडिया गठबंधन 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इनमें कई सीटों पर फाइनल रिजल्ट भी आ चुके हैं.
साल 2019 में महाराष्ट्र में NDA ने कुल 41 सीटें जीती थीं, जिसमें बीजेपी ने अकेले 23 सीटों पर विजय पताका लहराया था. वहीं शिवसेना को 18 सीटों पर जीत मिली थी. ये वो शिवसेना थी, जिसके मुखिया उद्धव ठाकरे हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें:
उद्धव ठाकरे-शरद पवार की जीत पर रामदास अठावले बोले, 'लोगों को लगा कि BJP ने तोड़ा लेकिन...'