Eknath Shinde on Mahayuti CM Face: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इसी महीने (नवंबर 2024 में) हैं. इसी के साथ महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में जीत की तैयारियों के साथ इस बात की भी चर्चा है कि अगले सीएम के लिए चेहरा कौन होगा. इस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान आया है. महायुति के सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस गठबंधन में सब बराबर हैं, कोई पहले या दूसरे नंबर पर नहीं आता. फिलहाल मकसद केवल महायुति को जीत दिलाने का है.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा एकनाथ शिंदे से सवाल किया गया कि महायुति अगर जीतती है तो क्या उन्हें ही दोबारा मुखिया बनाया जाएगा? इस पर सीएम शिंदे ने कहा, "अभी तो मैं इस टीम का लीडर हूं और हमारी टीम काम कर रही है. हमारे पास कोई पहले दूसरे या तीसरे का फॉर्मूला नहीं है. हम एक टीम बन कर काम कर रहे हैं, जिसमें सब बराबर हैं. वहीं, विपक्ष को देखिए तो वहां 'मुझे सीएम चेहरा बनाओ, मुझे सीएम फेस बनाओ' का विवाद चल रहा है. महाराष्ट्र को ये सोचने वाले लोग चाहिए कि जनता को क्या देंगे."
'महायुति में कोई भेदभाव नहीं'
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "आप डिप्टी सीएम से पूछ लीजिए, हमने कभी फर्क नहीं किया है. एक दूसरे के प्रति बहुत आदर सम्मान है. पद कभी पर्मानेंट नहीं होता, इससे कुछ नहीं मिलता. एक दूसरे के प्रति सम्मान होना बड़ी बात है. लोग कहते हैं कि लोकप्रियता के मामले में एक नंबर पर एकनाथ शिंदे हैं, ये काम जनता करती है. हम कौन होते हैं खुद को नंबर देने वाले, इसलिए हमारे बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है. हमारा सिर्फ एक मकसद है अगले पांच साल इतना काम करना कि लोग याद रखें."
वहीं, एमवीए को घेरते हुए सीएम शिंदे ने कहा, "आज महाविकास अघाड़ी सीएम चेहरे पर ही एकमत नहीं है, तो महाराष्ट्र की जनता को कैसे पसंद आएंगे. महायुति में कोई रेस या कंपटीशन नहीं है. हमारा टारगेट है महायुति की सरकार लाना और राज्य का विकास करना. आम जनता के जीवन में बदलाव लाना."
'लोकसभा में शिवसेना ने किया था अच्छा प्रदर्शन'
काम, विकास और आम आदमी के जीवन में परिवर्तन, महायुति सरकार ने ये सभी काम किए हैं. जो काम करेगा, उसे ही जनता चुन कर लाएगी. लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने साबित किया है कि जनता हमें पसंद करती है. शिवसेना यूबीटी के सामने 13 सीटों पर लड़े, जिनमें से सात पर चुन कर आए. उनके (उद्धव गुट) सारे गढ़ जनता ने ध्वस्त कर दिए. असली शिवसेना समर्थक 'धनुष-बाण' (शिंदे गुटे के पार्टी सिंबल) के पास आया है. मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार के चुनाव में भी ऐसा ही होगा और महायुति बहुमत पाएगी.
यह भी पढ़ें: माहिम से राज ठाकरे के बेटे उम्मीदवार, शिवसेना के MLA भी मैदान में, CM शिंदे ने दिया बड़ा बयान