Maharashtra: 'यह देश के लोगों के लिए...', नए संसद भवन को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कह दी ये बड़ी बात
Eknath Shinde: नए संसद भवन पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, नए संसद भवन का उद्घाटन सभी देशवासियों के लिए गर्व और सम्मान की बात है, और वे इस अभूतपूर्व समारोह के साक्षी बनने के लिए भाग्यशाली हैं.
Eknath Shinde on New Parliament Building: राष्ट्रीय राजधानी में नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किया है. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित केंद्रीय मंत्री, दोनों सदनों के सांसद, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री, विभिन्न मंत्रालयों के सचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, संसद के दोनों सदनों के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उपस्थित थे.
क्या बोले सीएम शिंदे?
नई संसद के निर्माण के बारे में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश के लोगों के लिए सम्मान की बात है कि नए संसद भवन का उद्घाटन एक प्रखर देशभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पावन हाथ से किया गया है. उन्होंने एक बहुत ही ऐतिहासिक वास्तुकला की अवधारणा प्रस्तुत की है. इस अवसर पर शिंदे ने विश्वास व्यक्त किया कि इस नए भवन में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और वृद्धि होगी, जिस पर पूरे देश को गर्व होगा.
आज का दिन 140 करोड़ लोगों के लिए गर्व का दिन है. उन्होंने रिकॉर्ड समय में संसद के ऐतिहासिक निर्माण को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया. संसद के उद्घाटन के पहले चरण में सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शिंदे ने कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र मंदिर का माहौल काफी भक्तिमय हो गया है. सुबह के कार्यक्रम में मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया. बाद में मोदी ने इस नए भवन के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों की प्रशंसा की.
सावरकर की 140वीं जयंती
नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले शिंदे ने महाराष्ट्र सदन में सावरकर की 140वीं जयंती मनाई. इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल, कपिल पाटिल मौजूद रहे.
कौन-कौन रहे उपस्थित?
सांसद राहुल शेवाले, सांसद श्रीकांत शिंदे, सांसद उन्मेश पाटिल (सांसद उन्मेश पाटिल), सांसद हेमंत गोडसे (सांसद हेमंत गोडसे), सांसद हेमंत पाटिल, सांसद धैर्यशील माने, सांसद धनंजय महादिक, सांसद श्रीरंग बरने, सांसद सदाशिव लोखंडे (सांसद सदाशिव लोखंडे), सांसद रंजीतसिंह नाइक-निंबालकर, सांसद भावना गवली, सांसद कृपाल तुमाने, सांसद प्रतापराव जाधव, सांसद राजेंद्र गावित मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के बाद सभी गणमान्य व्यक्ति संसद के उद्घाटन समारोह स्थल के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'दिल्ली के महाराष्ट्र सदन से हटाई गई इन महान हस्तियों की मूर्ति', रुपाली चाकणकर का गंभीर आरोप