धारावी में एक लाख से अधिक झुग्गीवासियों को मिलेगा पक्का घर, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने किया वादा
Dharavi Slums News: हाउसिंग मिनिस्टर और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने धारावी प्रोजेक्ट पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि धारावी में एक लाख से अधिक लोगों को पक्का घर दिया जाएगा.
Dharavi Slums News: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद डिप्टी सीएम और हाउसिंग मंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने विभाग का जायजा लिया. इस बैठक में मुंबईकरों की आवास को लेकर चर्चा हुई. हाउसिंग विभाग का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट धारावी पुर्नविकास चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कई सारे बवाल हुए हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे ने हाउसिंग विभाग की बैठक लेते हुए यह आश्वासित किया कि अपात्र झुग्गीवासियों को घर देने के लिए जायजा लिया जाए.
धारावी में साल 2007 से पहले के 60 हजार से ऊपर योग्य झुग्गीवासी हैं. फिलहाल, गैरअधिकृत झुग्गीवासियों का आंकड़ा 1 लाख से ऊपर पहुंच गया है. इन सबको घर देने के लिए एकनाथ शिंदे ने बैठक की.
एकनाथ शिंद ने बैठक में कहा कि तत्कालीन महाविकास आघाड़ी की सरकार ने लोगों को घर देने का आश्वासन दिया था पर वो सरकार नाकामयाब रही. इसके बाद डिप्टी सीएम ने महायुती सरकार के कार्यकाल में सबको घर देने के लिए काम करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि धारावी के विकास को लेकर सकारात्मक बातें लोगों तक पहुंचनी चाहिए. विपक्ष बार-बार पुर्नविकास के प्रकल्प के बारे मे गलत आरोप लगाता आया है. इसलिए सबको जागरूक रहना होगा.
बैठक में एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
आवास विभाग लोगों के दिल का विषय है. घर हर किसी का सपना होता है. म्हाडा, एसआरए में घर पाने के लिए जो भी प्रक्रिया है, उसे सरल बनाएं. लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए अधिक से अधिक प्रक्रिया को ऑनलाइन करें. अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें. यह आम लोगों की सरकार है. मैं आम लोगों के लिए ठोस काम करना चाहता हूं.
विधानसभा चुनाव में उठा था मुद्दा
धारावी पुनर्विकास के मुद्दों को एमवीए गठबंधन ने महाराष्ट्र चुनाव के दौरान खूब भुनाया था. इस दौरान एमवीए की ओर से अडानी को धारावी का पुनर्विकास के लिए प्रोजेक्ट दिए जाने के खिलाफ तत्कालीन शिंदे सरकार को घेरने की कोशिश हुई थी. हालांकि, विधानसभा चुनाव में एमवीए को सफलता नहीं मिली. गठबंधन विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार गया.
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर करीब 5 करोड़ का सोना जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, ऐसे करते थे तस्करी