5 साल में आधी हो गई एकनाथ शिंदे की संपत्ति, पत्नी की आय 60 फीसदी बढ़ी, महाराष्ट्र CM के पास कितनी प्रॉपर्टी?
Eknath Shinde Property Assets: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी संपत्ति का ब्योरा पेश किया. पिछले 5 साल में उनकी आय में 50 फीसदी की कमी आई है.
![5 साल में आधी हो गई एकनाथ शिंदे की संपत्ति, पत्नी की आय 60 फीसदी बढ़ी, महाराष्ट्र CM के पास कितनी प्रॉपर्टी? Eknath Shinde Property Assets Net Worth Salary Nomination from Kopri Pachpakhadi Assembly Seat 5 साल में आधी हो गई एकनाथ शिंदे की संपत्ति, पत्नी की आय 60 फीसदी बढ़ी, महाराष्ट्र CM के पास कितनी प्रॉपर्टी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/29/ac09378a6e99ac17cc1738e6fc8d6ef51730170402113584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Eknath Shinde Net Worth: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपाखड़ी सीट से अपना नामांकन दर्ज कर दिया है. सोमवार (28 अक्टूबर) शिवसेना के शक्ति प्रदर्शन के बीच सीएम शिंदे ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया और इसी के साथ उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दर्ज कराया.
सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा दर्ज किए गए हलफनामे के अनुसार, साल 2018-19 की तुलना में उनकी आय 2023-24 में लगभग 50 फीसदी घट गई है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एकनाथ शिंदे की आय 34 लाख 81 हजार 135 रुपये रही, जो 2018-19 में 61 लाख 841 रुपये थी. हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी की आय 9,94,096 रुपये से बढ़कर 15,83,972 रुपये हो गई, जो 59 फीसदी की वृद्धि है.
सीएम के पास 13 करोड़ की अचल संपत्ति
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास 26,000 रुपये नकद है जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये कैश है. एकनाथ शिंदे के पास 1.44 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के पास 7.77 करोड़ रुपये का निवेश है. इसके अलावा, सीएम के पास करीब 13.38 करोड़ की अचल संपत्ति है और पत्नी के पास 15.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
सीएम शिंदे पर पांच करोड़ से ज्यादा का कर्ज
वहीं, एकनाथ शिंदे के हलफनामे के अनुसार, उन पर 5.29 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं जबकि उनकी पत्नी की देनदारियां 9.99 करोड़ रुपये हैं. जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में हुए थे. इस बार महाराष्ट्र विधासभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 20 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
एकनाथ शिंदे के सामने उद्धव गुट के उम्मीदवार
गौरतलब है कि कोपरी पचपाखड़ी सीट से एकनाथ शिंदे लगातार विधायक बनते आए हैं. ठाणे उनका घर और गढ़ दोनों ही है. इस बार उनके सामने उद्धव ठाकरे गुट के केदार दिघे अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने विश्वास जताया है कि इस बार भी शिंदे ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें: वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे की अग्नि परीक्षा! शिंदे ने मिलिंद देवड़ा पर दांव चलकर की घेराबंदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)