Eknath Shinde on Balasaheb Thackeray: महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने खुद को "गद्दार" कहे जाने और शिवसेना (यूबीटी) नेताओं द्वारा उन पर लगाए गए "मेरा बाप चुराया है, पार्टी चुराई है, निशान चुराया है" जैसे आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, "मेरे लिए इस्तेमाल किए गए शब्द उनके लिए भी लागू होते हैं. 2019 में, उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को त्याग दिया. उन्होंने अपने पिता की विचारधारा को बेच दिया. उन्होंने पाप किया और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी."
सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाते हुए कहा, "2019 में, उन्होंने अपने दोस्त और महाराष्ट्र के लोगों को धोखा दिया. उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को धोखा दिया. जब हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, तब शिवसेना और भाजपा की विचारधारा एक जैसी थी."
सीएम शिंदे ने आगे कहा, "लोगों को लगा कि गठबंधन की सरकार बनेगी और इसलिए उन्होंने वोट दिया. लेकिन सीएम पद के लालच में उन्होंने कांग्रेस और शरद पवार को आगे बढ़ाया. यह विश्वासघात है. मैं उनके जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता. बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे ने मुझे यह नहीं सिखाया."
बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना टूटने के बाद दो गुट बना है. एक गुट एकनाथ शिंदे का है और दूसरा गुट उद्धव ठाकरे है. शिवसेना से अलग होकर एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई और सीएम बने.