Maharashtra: अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ने दी प्रतिक्रिया, कैबिनेट विस्तार पर आया बड़ा अपडेट
Eknath Shinde: कल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसपर सीएम शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है.
![Maharashtra: अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ने दी प्रतिक्रिया, कैबिनेट विस्तार पर आया बड़ा अपडेट Eknath shinde reaction after meeting amit shah said maharashtra cabinet expansion soon Maharashtra: अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम शिंदे ने दी प्रतिक्रिया, कैबिनेट विस्तार पर आया बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/bc568746e0dae61da39c7b2716d561341685947534314359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eknath shinde Meeting with Amit Shah: दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने इसपर अब प्रतिक्रिया दी है. शिंदे ने कहा, कल मैंने और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हमारे बीच सहकारी क्षेत्र के अनेक विषय पर चर्चा हुई. कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हुई, जल्द ही विस्तार होगा. चाहे स्थानीय निकाय चुनाव हो, लोकसभा या विधानसभा चुनाव हो शिवसेना-भाजपा मिलकर लड़ेगी क्योंकि हमारी विचारधारा एक है.
अमित शाह से मिले सीएम शिंदे और फडणवीस
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, मैं और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह एक सकारात्मक बैठक थी. जिस दिन से हमारी सरकार बनी है, तब से महाराष्ट्र सरकार को केंद्र का पूरा समर्थन मिल रहा है. कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई और हमारा (बीजेपी-शिवसेना) गठबंधन बहुत मजबूत है, हम सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगे.
इस बैठक में महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं पर केंद्र सरकार के मार्गदर्शन और सहयोग पर चर्चा हुई. इसके अलावा पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता शरद पवार ने वर्षा बंगले में मुलाकात की थी. शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पवार से मिले. शिंदे ने अमित शाह को बताया कि इस बैठक में क्या चर्चा हुई.
इस बीच बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्य में चुनाव पर चर्चा की. राज्य में मुंबई नगर निगम और अन्य नगर चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है और चुनाव की मांग कर रहा है. लेकिन बीजेपी और शिंदे गुट का कहना है कि चुनाव में देरी एनसीपी की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: NCP नेता नरहरि जिरवाल ने बताया, किसे होना चाहिए महाराष्ट्र का अगला CM, जमकर की तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)