Eknath Shinde Reaction: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए औपचारिक प्रक्रिया जारी है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे. यहां तीनों नेताओं ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.


इस दौरान सभी की नजर एकनाथ शिंदे और अजित पवार के हावभाव पर टिकी थी. जहां अजित पवार तो खुश दिखे और कई बार मुस्कुराए. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से बात भी की. वहीं एकनाथ शिंदे गंभीर मुद्रा में दिखे. जहां कुछ कागजी काम भी निपटाते दिखे.






हालांकि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले दस्तावेज सौंपते समय शिंदे मुस्कुराए. दरअसल, जब शिंदे दस्तावेज सौंप रहे थे तो सिर्फ उन्होंने ही कागज पकड़ा था. तभी शिंदे अजित पवार की तरफ मुड़े और उनसे दस्तावेज पकड़ने के लिए कहा. इस दौरान फडणवीस, अजित पवार और शिंदे मुस्कुराए.






दरअसल, करीब ढाई साल तक मुख्यमत्री रहें एकनाथ शिंदे की पार्टी को उम्मीद थी कि शिंदे फिर से सीएम बनेंगे. हालांकि बीजेपी को बंपर सीट मिलने के बाद समीकरण बदल गए. माना जाता है कि सीएम पद को लेकर शिंदे की नाराजगी के कारण ही शपथ समारोह में देरी हुई.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट की घोषणा 23 नवंबर को हुई थी. इसी के बाद से मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस था. आज (बुधवार, 4 दिसंबर) बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया. अब फडणवीस गुरुवार (5 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?


इस दौरान अजित पवार और शिवसेना से एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे से कहा है कि वो सरकार में शामिल हों. उन्होंने कहा, ''मुझे विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे. पिछले ढाई सालों में हमने साथ मिलकर काम किया है. आज भी हमारे लिए जो पद है, हम तीनों मिलकर सभी पक्षों को साथ में लेकर निर्णय करेंगे.'' 


सरकार में शामिल होने को लेकर फडणवीस की अपील पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी हम फैसला करेंगे. कल शाम में शपथ है. उससे पहले हम तय कर लेंगे. 


Devendra Fadnavis: 'शांत-शर्मीले और बैकबेंचर, लेकिन...', देवेंद्र फडणवीस के स्टूडेंट लाइफ की अनसुनी कहानी