Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां कुछ नेताओं की तरफ से सीटों को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं वहीं, कुछ नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी की जा रही है. इस बीच महाविकास अघाडी के नेता संजय राउत ने सीएम पद को लेकर बड़ा दावा किया, जिसका अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया है.


दरअसल, दिल्ली में आज शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि महाविकास अघाडी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम फेस के साथ उतरना चाहिए. इशारों-इशारों में उन्होंने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाना चाहिए. संजय राउत के मुताबिक बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव में उतरना खतरनाक हो सकता है. यही नहीं संजय राउत ने ये भी दावा किया है लोकसभा चुनाव में एमवीए को सफलता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की वजह से मिली है.


वहीं अब संजय राउत के सीएम वाले बयान पर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह राज्य की जनता तय करेगी लेकिन अभी से उनके जिस तरह से बयान आ रहे हैं, उन बयानों को देखते हुए मुझे हिंदी सिनेमा का एक गीत याद आ रहा है जो इस तरह से था की, एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग."


बता दें कि संजय राउत के इस बयान पर कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि किसी को क्या बोलना है ये उसका हक है. हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, हमने ये फैसला लिया है. अभी इस पर (सीएम फेस पर) कोई चर्चा ही नहीं हुई है तो संजय राउत के बयान पर बात करने का कोई मतलब नहीं है. 


बता दें कि महाविकास अघाडी के बिना सीएम फेस घोषित किए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ना तय हुआ था लेकिन संजय राउत के बयान से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल पैदा हो गई है.


ये भी पढ़ें


उद्धव ठाकरे-देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर नाना पटोले बोले, 'MVA को इससे कोई...'