Eknath Shinde News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बड़ी जीत के बाद एक ही सवाल बार-बार उठ रहा है कि महायुति का मुख्यमंत्री कौन होगा? शुरुआत में एकनाथ शिंदे ने दोबारा सीएम पद पाने के लिए मजबूत माहौल बनाकर बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. हालांकि, 137 विधायकों का समर्थन हासिल करने वाली बीजेपी ने यह साफ कर दिया कि देवेंद्र फडणवीस ही नए मुख्यमंत्री होंगे. इसके बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए. हालांकि, अब एकनाथ शिंदे की नई डिमांड से महागठबंधन के सामने नई टेंशन खड़ी हो सकती है.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, जब एकनाथ शिंदे ने सीएम पोस्ट से इस्तीफा दिया तो बीजेपी ने उन्हें केंद्र की कैबिनेट में एक बड़ा पद ऑफर किया या फिर महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया. हालांकि, उन्होंने दोनों प्रस्ताव ठुकराते हुए महायुति के संयोजक पद की जिम्मेदारी मांगी है. वहीं, एकनाथ शिंदे ने अपने बेटे श्रीकांत शिंदे के लिए डिप्टी सीएम के पोस्ट की डिमांड की है.
इस वजह से हो रही शपथ ग्रहण में देरी
बीजेपी की ओर से अभी तक शिंदे की इस डिमांड पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की मांग से बीजेपी के नेता सकते में आ गए हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट पद के शपथ ग्रहण समारोह में देरी हो रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एकनाथ शिंदे को बीजेपी का 'थिंक टैंक' कैसे संतुष्ट कर पाता है.
श्रीकांत शिंदे को मिलेगा अजित पवार के बराबर का पद?
एकनाथ शिंदे की डिमांड से यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि दिल्ली की राजनीति देख रहे श्रीकांत शिंदे को अब महाराष्ट्र में अजित पवार के लेवल का पद मिलेगा? राजनीतिक अनुभव के मामले में अजित पवार श्रीकांत शिंदे से कई ज्यादा बड़े हैं. ऐसे में अगर बीजेपी एकनाथ शिंदे की बात मान भी जाती है तो क्या अजित पवार इस फैसले से खुश होंगे?
यह भी पढ़ें: Maharashtra CM Candidate: बीजेपी ने अपने फायदे के लिए किया एकनाथ शिंदे का यूज? शरद पवार गुट का बड़ा दावा