Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट की पहली प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संबोधित किया. इस प्रेस वार्ता में न ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और न ही अजित पवार मौजूद रहे. देवेंद्र फडणवीस के बाद एकनाथ शिंदे ने अलग से प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने हैं और महाराष्ट्र की नई सरकार सबको न्याय देने वाली सरकार है. 


डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली नई सरकार का जिक्र कर आगे कहा, "यह खुशियां देने वाली सरकार है. हमारी सरकार को ढाई साल हो गए और महाराष्ट्र के विकास की रफ्तार मिली. किसान का बेटा होना और उन्नत महाराष्ट्र का नेतृत्व करना मेरा सौभाग्य है."


एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके खुद के मुख्यमंत्री कार्यकाल में फडणवीस और अजित पवार ने उनका बहुत सहयोग किया. डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि ढाई साल पहले देवेंद्र फडणीस ने सीएम पद के लिए उनका नाम सुझाया था और आज उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का नाम सुझाने का मौका मिला. 


इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा, "हम सत्ता का इस्तमाल जनता के लिए करेंगे. जनता के काम करने का यह सत्ता हमारे लिए साधन है." वहीं, डिप्टी सीएम यानी DCM का फुल फॉर्म बताते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके पद का अर्थ है 'डेडिकेटेड टू कॉमन मैन' यानी आम आदमी को समर्पित. एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं पहले भी कॅामन था. अब मैं DCM हूं यानी डेडीकेटेड टू कॉमन मैन हूं. यह सरकार आम जनता के लिए है."


अपनी नाराजगी पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?
नई सरकार के गठन के दौरान महायुति में जो फैसले लिए गए, उससे शुरुआती समय में एकनाथ शिंदे नाराज बताए जा रहे थे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं नाराज नही हू, मैंनै कितनी बार अपनी भूमिका बताई है. आप बार-बार यह सवाल क्यों करते हैं?"


 


यह भी पढ़ें: सीएम पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला फैसला, किस फाइल पर किया साइन?