Eknath Shinde Targets Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार निशाना साधा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते हो वो पीएम मोदी की जरूर तारीफ करते. इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370 को लेकर भी पीएम मोदी की तारीफ की. तो वहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे को हिंतुत्व के मामले पर जमकर घेरा.
दरअसल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "अगर बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते, तो उन्होंने पीएम मोदी के काम, राम मंदिर के विकास और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की सराहना की होती. उन्हें (उद्धव ठाकरे) हिंदुत्व के लिए बोलने का कोई अधिकार नहीं है. बालासाहेब ठाकरे ने हमें सच्चे हिंदुत्व के बारे में सिखाया है. महाराष्ट्र के लोग हमें वोट देंगे क्योंकि हम असली शिवसेना हैं, वे (उद्धव ठाकरे) नहीं."
सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर तंज
लोकसभा चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोग उद्धव ठाकरे को चुनाव में वोट नहीं देंगे और उन्हें कूड़ेदान में उठाकर फेंक देंगे. इसके आगे उन्होंने कहा कि क्योंकि हम असली शिव सेना है. सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के गुट वाले नकली शिवसेना हैं. उन्होंने बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि बालासाहेब ने हमें सच्चे हिंदुत्व के बारे में सिखाया है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बालासाहेब अगर आज जीवित होते तो वह भी पीएम मोदी की तारीफ करते. आज बालासाहेब पीएम मोदी के काम की सराहना करते. क्योंकि पीएम मोदी ने बहुत अच्छे काम किए हैं. जैसे राम मंदिर का निर्माण, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना. बालासाहेब इस सब कामों के लिए पीएम मोदी की खूब सराहना करते.