Shiv Sena Maharashtra Government News: महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार के गठन पर विचार विमर्श जारी है. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर चर्चा तेज है. बीजेपी नीत महायुति के सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी अपनी-अपनी मांगें पेश कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे ने भी अपनी पार्टी के लिए 12 कैबिनेट पदों की मांग की है. इस पर अब शिंदे गुट की नेता मनीषा कायंदे का बयान आया है.
यह पूछे जाने पर कि शिवसेना महायुति में कौन सी जिम्मेदारी चाहती है, मनीषा कायंदे ने बताया, "ये सारी बातें मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई हैं. क्या बातचीत हो रही है, ये अभी सामने नहीं आया है. कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा है कि मैं कोई अटकाव नहीं डालना चाहता, ना ही कोई बाधा बनना चाहता हूं."
'एकनाथ शिंदे को पीएम मोदी पर भरोसा'
मनीषा कायंदे ने आगे कहा, "एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा विश्वास जताया है. क्योंकि एकनाथ शिंदे एनडीए के महत्वपूर्ण अंग हैं और महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों ने उन्हें अपना नेता चुना है. जो कोई भी पार्टी की तरफ से बात करनी है या कितने पद मांगने हैं, हमने उन पर ही छोड़ दिया है."
सीएम पद की जगह एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सामने बड़ी डिमांड रख दी है. शिवसेना प्रमुख ने अमित शाह से कहा है कि वह महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेजारी संभालना चाहते हैं. इसके अलावा, उन्होंने अपने विधायकों के लिए 12 मंत्रालयों की मांग की है.
यह भी पढ़ें: 'उपमुख्यमंत्री नहीं बनेंगे एकनाथ शिंदे', शिवसेना नेता ने बताई वजह, '...ऐसा करना सही नहीं है'