Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र विधानसभा परिषद में शिंदे गुट के शिवसेना के लिए उस समय असमंजस की स्थिति बन गई जब दो शिवसेना विधायक आपस में ही भीड़ गए. ABP माझा की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री दादा भुसे और विधायक थोरवे ने एक दुसरे को विधानमंडल की लॉबी में धक्का दे दिया. इसके बाद हडकंप मच गया. वहीं अब विधानसभा में भी हंगामा शुरू हो गया है.


आपस में भिड़े शिंदे गुट के विधायक
हाथापाई शुरू होने के बाद मंत्री शंभुराज देसाई और भरत गोगवले को बीच-बचाव करना पड़ा. इसको लेकर विधानसभा में विरोधी दल के नेता जितेन्द्र आव्हाड ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि विधानसभा में भी पुलिस तैनात की जाए. इस बीच, यह बहस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कानों तक पहुंचने के बाद वह महेंद्र थोरवे और दादा भुसे को एक साथ कार्यालय में ले गए. 



क्या बोले विधायक महेंद्र थोरवे?
मंत्री दादाजी भुसे के साथ हाथापाई पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक महेंद्र थोरवे का कहना है, "ऐसी कोई हाथापाई नहीं हुई थी. मैंने उन्हें कुछ काम के बारे में बताया था और मैं पूछ रहा था कि काम पूरा हुआ या नहीं." हमारे बीच थोड़ी बातचीत हुई लेकिन अब चीजें सुलझ गई हैं. आज विधानसभा का आखिरी दिन है और विधायक आम तौर पर लंबित कार्यों के बारे में पूछते हैं. सीएम एकनाथ शिंदे सुनिश्चित करते हैं कि हर विधायक का काम हो और मंत्रियों को भी ऐसा करना चाहिए."


क्या बोले एकनाथ शिंदे?
इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. इस बीच विवाद की खबर सुनने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज दिखे. उन्होंने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की, जवाब दिया कि उन्होंने सम्मेलन में काम के बारे में पूछा था. उधर, विपक्षी नेताओं ने शिंदे गुट के विधायकों के विधानसभा परिसर में धावा बोलने की आलोचना की है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में 18 सीटों पर लड़ सकती है कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार गुट को मिलेंगी कितनी सीटें? देखें लिस्ट