Opposition Parties Meeting: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए विपक्षी दलों का एक साथ आना केवल उनकी (मोदी) महानता को दर्शाता है. पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी का जीतना तय है. राज्य के मंत्री एवं शिवसेना नेता उदय सामंत ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह पर भी निशाना साधा.


जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 को अगस्त, 2019 में मोदी सरकार ने निरस्त कर दिया था. विपक्षी दलों ने शुक्रवार को पटना में एक बैठक की, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनके बेटे एवं पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी भाग लिया. सामंत ने कहा कि एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री मोदी) को हराने के लिए सभी पार्टियां एक साथ आ गई हैं. यह उनकी महानता को दर्शाता है. अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी फिर से सत्ता में आएंगे.


उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि ‘मातोश्री’ (उपनगरीय बांद्रा में ठाकरे परिवार का निजी निवास) ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए जोरदार वकालत की थी, लेकिन अब वे उन लोगों के बगल में बैठे हैं जिन्होंने 2019 में इस संवैधानिक प्रावधान को निरस्त करने संबंधी कदम का विरोध किया था. सामंत विपक्ष की बैठक के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बगल में बैठे उद्धव ठाकरे का जिक्र कर रहे थे.


पीडीपी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का कड़ा विरोध किया था और वह जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही है. पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: पटना में हुई बैठक पर देवेंद्र फडणवीस बोले- 'विपक्ष को एहसास हो गया है कि देश...'