Sajay Shirsat on Maharashtra Bandh: महाराष्ट्र बंद पर शिवसेना नेता और विधायक संजय शिरसाट ने ABP न्यूज़ से कहा कि यह बंद राजनैतिक बंद है और यह बंद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की 'लाड़ली बहन योजना' से परेशान होकर की जा रही है. उनके पास जवाब देने के लिए कुछ नही है तो इस तरह की राजनीति की जा रही है. बदलापुर की घटना का हर किसी ने निंदा की पर उस घटना को आधार बनाकर उसकी राजनीति MVA के लोग कर रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग इसे समझते हैं और वो इस बंद का समर्थन नही करने वाले.


शिवसेना नेता ने कहा, उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस का पट्टा पहन लिया है. वह कांग्रेस की एक रैली में गए थे, जहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया और उन्होंने पट्टे का जिक्र किया था, हमारे यहां पट्टा किसे पहनाते हैं यह तो हर किसी को पता है. महा विकास आघाडी में कांग्रेस हावी है. कांग्रेस शिवसेना पर हावी हुई है और इसीलिए वह कम सीट पर नहीं मानेंगे. लोकसभा में उनका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है. सीधी बात है की परफॉर्मेंस को लेकर ही चुनाव में बात करेंगे. वो सीट शेयरिंग में इसका फायदा उठाएंगे. इसीलिए उद्धव ठाकरे परेशान हैं.


सीएम पद को लेकर क्या बोले?
संजय शिरसाट ने आगे कहा, उद्धव ठाकरे गठबंधन में सीएम पद के चेहरे को लेकर बातें कर रहे हैं. वह इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें पता है कि कांग्रेस कभी भी इस बात के लिए राजी नहीं होगी कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए. यही डर उन्हें सता रहा है. इसलिए वह चाहते हैं कि गठबंधन जल्द से जल्द सीएम के चेहरे की घोषणा करे. पहले का समय मुझे याद है. जब लोग मातोश्री पर आते थे और मातोश्री पर मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा की जाती थी. यहां तो इन्हें ही दिल्ली जाना पड़ रहा है लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहा.


शरद पवार की Z प्लस सिक्योरिटी पर बवाल
शरद पवार की सुरक्षा को लेकर भी शिवसेना नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, सरकार को पता होता है कि किसी शख्स को कितना खतरा है उसके हिसाब से उसे सुरक्षा दी जाती है. Z प्लस सुरक्षा मिलना यानी कि सरकार आपको लेकर संवेदनशील है. इस वजह से आपकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसका अर्थ यह नहीं है कि सरकार को आपकी जानकारी चाहिए. इसलिए सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.


शिरसाट ने आगे बताया कि वैसे भी जितने बड़े नेता होते हैं, विधायक होते हैं उसके इर्द-गिर्द इंटेलिजेंस के लोग होते ही हैं. ऐसे में अलग से सुरक्षा देखकर जानकारी इकट्ठा करने का तो सवाल ही नहीं उठाता. कई ऐसे लोग हैं जो पेपर लेकर दौड़ते हैं सुरक्षा बढ़ाने की बात करते हैं. सुरक्षा आज किसको नहीं चाहिए, मुझे लगता है शरद पवार ने यह बात मजाक में की होगी.


ये भी पढ़ें: Z+ कैटगरी की सुरक्षा मिलने पर शरद पवार ने ली चुटकी, 'चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए...'