Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के CM बनने पर राज ठाकरे की प्रतिक्रिया, बधाई के साथ दी ये सलाह
Raj Thackeray on Maharashtra Politics: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेली है. वहीं इस पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे का एक बड़ा बयान सामने आया है.
Raj Thackeray on CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रहे राजनीतिक संकट पर अब विराम लग गया. गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की उपस्थिति में एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की भी प्रतिकिया सामने आई.
राज ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा, "एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का उत्तरदायित्व आप स्वीकार रहे हैं. इस बात का हमें आनंद हैं. यह सुअवर प्रात्कन ने आप को दिया है. सुध कर्तृव्य से आप इसे आप सिद्ध करेंगे ऐसी आशा है. सतर्क रहिए, सोच-विचार कर कदम उठाइए. पुन: आप का अभिनंदन."
— Raj Thackeray (@RajThackeray) June 30, 2022
मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय हिंदू हृदय सम्राट शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे साहब ने पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. आपको बहुत बहुत धन्यवाद. सीएम पद की शपथ लेने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा था कि हम लोग हमारे शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी की हिंदुत्व की जो भूमिका है उसको आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. हमने जो कदम उठाया है वो किसी ने कुछ पाने के लिए नहीं किया है. यह सब एक विचार, बालासाहेब ठाकरे जी का हिंदुत्व और राज्य के विकास की बात है इसलिए हम यह एजेंडा लेकर आगे जा रहे थे.
Eknath Shinde Profile: कभी ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे, अब बने महाराष्ट्र के सीएम
Maharashtra CM: महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, सामने आई पिता की पहली प्रतिक्रिया