Eknath Shinde on MVA: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) को 'महा वसूली अघाड़ी' करार दिया है. इसी के साथ उन्होंने 'लाडकी बहिन योजना' समेत महायुति सरकार के अन्य काम गिनाते हुए दावा किया कि वह जनता के भले के लिए काम कर रहे हैं. नवंबर के लिए जारी की गई राशि बहनों के खाते में आ चुकी है और दिसंबर महीने की धनराशि भी चुनाव के बाद जल्द से जल्द बांट दी जाएगी.
कुर्ला में मंगेश कुदलकर और अंधेरी ईस्ट में मुरजी पटेल के लिए सीएम एकनाथ शिंदे ने रैलियां निकालीं. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार मुंबई को 'झुग्गी-झोपड़ी मुक्त' बनाने में जुटी है. इसके लिए गरीबों को किफायती घर दिलाए जा रहे हैं. उनका दावा है कि महायुति सरकार में मुंबई की स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़े स्तर पर बदलाव आया है.
वहीं, विपक्षी गठबंधन एमवीए पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पुरानी सरकार तो लोगों से हफ्ता वसूली करती थी. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता से ऐसे वादे किए, जिन्हें पूरा करने का इरादा भी नहीं रखते थे. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का जिक्र करते हुए सीएम शिंदे ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया.
'एक हजार बार करूंगा ऐसा अपराध'- एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने 'लाडकी बहिन योजना' के बारे में बताते हुए कहा कि यह सिर्फ सोशल मीडिया घोषणाओं पर केंद्रित स्कीम नहीं है. सरकार का इरादा महिलाओं की आर्थिक तौर पर मदद करना है. उन्होंने कहा, "अगर ऐसी योजनाएं शुरू करना अपराध है, तो मैं ऐसे अपराध एक हजार बार करने के लिए तैयार हूं."
'क्या केवल अमीर परिवार के लोग ही बन सकते हैं सीएम?'
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने जनता से सवाल किया कि क्या एक गरीब किसान का बेटा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता? क्या केवल चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता ही सीएम बन सकते हैं?
एकनाथ शिंदे ने कहा कि 'लाडकी बहिन योजना' को विफल करने और यहां तक कि इसे रोकने के लिए विपक्ष अदालत तक पहुंचगया. सीएम ने जनता से कहा, "ऐसे दुष्ट भाइयों से सावधान रहने की जरूरत है. पहले के सीएम (उद्धव ठाकरे) एक भी पेन नहीं रखते थे, लेकिन मैं दो पेन रखता हूं. हमने छात्रों, युवाओं, किसानों, महिला शिक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए धन आवंटित किया है. सरकारी पैसा जनता का है और उस पर पहला हक उनका है."
'कमिटमेंट कर दिया तो खुद की भी नहीं सुनता'- एकनाथ शिंदे
सलमान खान की मूवी का डायलॉग बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने बताया, "कुछ ही दिन में महायुति का घोषणा पत्र जनता के सामने पेश कर दिया जाएगा. एक बार मैंने कमिटमेंट कर दिया तो अपने आप की भी नहीं सुनता. जनता से किया हर वादा पूरा करूंगा." वहीं, अपने दोनों उम्मीदवारों के लिए सीएम शिंदे ने कहा कि कुदलकर और मुरजी पटेल को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू मोदी सरकार से वापस लेंगे समर्थन? महाराष्ट्र के इस बड़े नेता के दावे से सियासी तूफान!