'लोकसभा में कांग्रेस 100 सीट भी नहीं जीत सकी लेकिन...', CM शिंदे का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा
Eknath Shinde on Congress: महाराष्ट्र में मानसून का सत्र का कल आखिरी दिन था. विधानसभा चुनाव से पहले इस सत्र को अहम माना जा रहा था. सीएम एकनाथ शिंदे ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमका बोला है.
!['लोकसभा में कांग्रेस 100 सीट भी नहीं जीत सकी लेकिन...', CM शिंदे का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा Eknath Shinde Target India Alliance Said Congress is Become History NDA PM Modi Lok Sabha Election 'लोकसभा में कांग्रेस 100 सीट भी नहीं जीत सकी लेकिन...', CM शिंदे का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/061780b5b57b0e08c2181435620515451720842321867359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eknath Shinde Statement: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में बीजेपी नीत राजग (NDA) गठबंधन और राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन क्रमश: भारत और महाराष्ट्र का भविष्य हैं, जबकि कांग्रेस इतिहास बन चुकी है.
मानसून सत्र के आखिरी दिन क्या बोले सीएम शिंदे
वह मानसून सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में बोल रहे थे. शिंदे ने कहा कि कांग्रेस हाल के लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी हार का जश्न मनाने में व्यस्त है और इस तथ्य की अनदेखी कर रही है कि नरेन्द्र मोदी पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बन चुके हैं.
बीजेपी की गठबंधन सहयोगी शिवसेना के प्रमुख शिंदे ने कहा, ‘‘यह (कांग्रेस) 100 लोकसभा सीट (543 में से) भी नहीं जीत सकी, लेकिन जश्न मना रही है, जबकि मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं.’’
शिंदे ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ‘इंडिया’ गठबंधन के बैनर तले लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हो गया, लेकिन मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पाया. उन्होंने कहा कि मोदी महाराष्ट्र के विकास एजेंडे के पूर्ण समर्थक हैं और राज्य की विकास निधि से एक भी पैसा नहीं काटा गया. इस साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के निचले सदन का यह अंतिम सत्र था.
जीत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि विधान परिषद चुनाव में महायुति (राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन) के सभी नौ उम्मीदवारों की जीत इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक ‘ट्रेलर’ है. शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा झूठा विमर्श गढ़ा गया और लोगों को गुमराह किया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘महायुति ने एक बड़ी जीत दर्ज की है. यह एक अच्छी शुरुआत है. एक झूठा विमर्श (कि बीजेपी द्वारा संविधान बदल दिया जाएगा) गढ़ा गया था. लोगों को गुमराह किया गया. महायुति की जीत (विधान परिषद चुनाव में) एक ‘ट्रेलर’ है.'
ये भी पढ़ें: महायुति में मचेगा घमासान! विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार ने पेश कर दी CM पद की दावेदारी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)