Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनने जा रही नई सरकार के शपथ से पहले सियासी हलचल तेज है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे आज उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. थोड़ी देर में राजभवन को औपचारिक रूप से सूचित किया जाएगा. शिवसेना (शिंदे) की तरफ से औपचारिक रूप से सूचित किया जाएगा.


दरअसल, विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से ही शिंदे को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. दावा किया गया कि एकनाथ शिंदे दोबारा सीएम नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. हालांकि बुधवार को उन्होंने औपचारिक तौर पर देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया. इस दौरान फडणवीस ने शिंदे से सरकार में शामिल होने की अपील की.


इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एकनाथ शिंदे ने कुछ भी साफ नहीं किया. हालांकि कहा कि जल्द ही फैसला लेंगे. इसके बाद फिर फडणवीस ने शिंदे से मुलाकात की. शिंदे ने शिवसेना के विधायकों के साथ भी बैठक की.


शिवसेना ने क्या कहा?


बैठक के बाद शिवसेना विधायक उदय सावंत ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री का पद लेंगे, अगर वह उप-मुख्यमंत्री का पद नहीं लेंगे तो हमारा एक भी विधायक यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा. हमारे किसी विधायक को डिप्टी सीएम पद में दिलचस्पी नहीं है.


नई सरकार का शपथ मुंबई के आजाद मैदान में होगा. फडणवीस के साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. अन्य मंत्रियों का शपथ बाद में होगा. बीजेपी नेता ने दावा किया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद को शपथ दिला दी जाएगी, ताकि प्रशासनिक व्यवधान से बचा जा सके.


महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की.  शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर बीजेपी नीत महायुति गठबंधन के पास विधानसभा में 230 सीट हैं. 


अब कभी CM नहीं बन पाएंगे एकनाथ शिंदे? संजय राउत का बड़ा बयान, 'उनका दौर खत्म, अब उन्हें फेंक...'