देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में एकनाथ शिंदे शामिल होंगे या नहीं? साफ हुई तस्वीर | 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि वो महाराष्ट्र की नई सरकार में शामिल नहीं होंगे. इस बीच शिवसेना के सूत्रों ने दावा किया है कि शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बनने जा रही नई सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने शिवसेना के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. दरअसल, शिंदे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि वो नई सरकार में शामिल नहीं होंगे. बड़ी बातें-
1. देवेंद्र फडणवीस को बुधवार (4 दिसंबर) की सुबह विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल की बैठक के बाद फडणवीस ने वर्षा बंगले पर जाकर एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. यहां अजित पवार भी पहुंचे.
2. इसके बाद तीनों नेता राजभवन गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सरकार बनाने का न्यौता दिया. नई सरकार का शपथ कल (गुरुवार, 5 दिसंबर) शाम साढ़े पांच बजे मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में होगा.
3. राज्यपाल से मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से सरकार में शामिल होने के लिए अपील की. फडणवीस ने कहा, 'मैं स्वयं एकनाथ शिंदे के पास गया. हम सभी की इच्छा है कि इस सरकार में वे हमारे साथ रहें. मुझे विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे.''
4. जब सरकार में शामिल होने को लेकर एकनाथ शिंदे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘शाम तक इंतजार करें.’' इसी दौरान अजित पवार ने कहा कि मैं तो शपथ ले रहा हूं. इस दौरान सभी नेताओं ने ठहाके लगाए. शिंदे ने फिर चुटकी लेते हुए कहा , ‘‘उनके पास अनुभव है. वह सुबह के साथ-साथ शाम को भी शपथ ले सकते हैं.’’
5. उन्होंने कहा, "लोगों ने जो बहुमत दिया है, उसने हमारी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है. देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बन रहे हैं, इसके लिए मुझे खुशी है. महायुति में कोई बड़ा या छोटा नहीं है. पिछले ढाई साल में हमने कई योजनाएं लाईं और कल्याणकारी काम किए.''
6. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा, '‘हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है. हमें और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. लोगों ने हमसे जो उम्मीदें की हैं उसे पूरा करना चुनौतीपूर्ण होगा. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हमें अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना होगा.’’
7. अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. पार्टी से संबंधित गतिविधियों को एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे.
8. देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. बीजेपी नेता ने बताया कि इस कार्यक्रम में 42,000 लोग हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 9 से 10 केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे. बीजेपी नेता ने बताया कि विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 वीवीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्तियों) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है.
9. माना जा रहा है कि फिलहाल देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ही शपथ लेंगे. अन्य मंत्रियों का शपथ कुछ समय बाद होगा. हालांकि मंत्रियों को शामिल करने को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी है.
10. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 288 में से 132 जीतकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी के साथ मिलकर महायुति गठबंधन के पास 230 सीट का बहुमत है. राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं.
महायुति की नई सरकार के पास कितने दलों का समर्थन? देवेंद्र फडणवीस ने गिना दिए नाम