Eknath Shinde on Rahul Gandhi Remark on Savarkar: राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. राहुल गांधी के "माई नेम इज नॉट सावरकर..." वाले बयान के बाद से महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम एक साथ आए हैं, यह सही है, हम इस देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. लेकिन कोई ऐसा बयान न दें जो विदर पैदा करे. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी यानी एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना का गठबंधन है.
शिंदे और उद्धव गुट की राहुल को नसीहत
राहुल गांधी की सावरकर पर टिप्पणी करने से महाराष्ट्र में पक्ष और विपक्ष दोनों उनपर निशाना साधते और हिदायत देते नजर आ रहे हैं. कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र की राजनीति में सावरकर का मुद्दा काफी अहम है. सावरकर को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने पहले ही अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी के दौरान पिछले साल कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी के बीच दरार पैदा हुई थी. हालांकि फिर कुछ दिन बाद संजय राउत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलकर चलते नजर आए थे.
जिसके बाद ये चर्चाएं शुरू हो गई थी कि राहुल गांधी और शिवसेना (UBT) के बीच अब सब ठीक हो गया है. अभी कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी मामले में दो साल की सजा सुनाई. इसके बाद राहुल गांधी ने फिर से सावरकर पर टिप्पणी की. सावरकर पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, 'मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते'.
इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सावरकर हमारे आदर्श हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सावरकर को 14 साल के लिए अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातना का सामना करना पड़ा. हम केवल कष्टों को पढ़ सकते हैं.'
संजय राउत का राहुल गांधी पर निशाना
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को सावरकर पर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र के लोग इस तरह की टिप्पणियों का जवाब दे सकते हैं. हम आपके साथ हैं, लेकिन वीर सावरकर हमारी प्रेरणा हैं.”
एकनाथ शिंदे का राहुल गांधी पर निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर का अपमान किया है और उन्हें ‘दंडित’ किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut Statement: उद्धव के बाद अब संजय राउत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा - जनता करारा जवाब...