Maharashtra Politics: 'अब ये मत कहना कि सरकार गिर जाएगी, नहीं तो...', महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे की विपक्ष को चेतावनी
Eknath Shinde to opposition: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, अब यह मत कहना कि सरकार गिर जाएगी, नहीं तो कुछ और होगा.
Eknath Shinde warned opposition: आज से महाराष्ट्र्र में विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. सत्र से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. मानसून सत्र की पूर्वसंध्या पर चाय पार्टी का आयोजन किया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मीडिया से बातचीत की. इसके बाद सीएम शिंदे ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
सीएम शिंदे ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. कुछ जगहों पर इसमें कमी आई है. छोटे पैमाने पर बुआई की गई है. प्रकृति की मार जारी है. उत्तर में बाढ़ है, जबकि हमारे यहां कम वर्षा होती है. लेकिन, सरकार किसान को अकेला नहीं छोड़ेगी. एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया कि वह किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा, ''हर दिन मीडिया में दिखाया जाता है कि सरकार गिरेगी और जायेगी. एक साल पहले सरकार बनी थी.
इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि सरकार गिर जाएगी. लेकिन, सरकार और मजबूत होती गयी. एकनाथ शिंदे ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब यह मत कहना कि सरकार गिर जाएगी, नहीं तो कुछ और होगा.
बता दें, महाराष्ट्र में एनसीपी के अंदर बगावत के बाद शरद पवार सत्ता (महाराष्ट्र सरकार) में शामिल हो गए हैं. आज महाराष्ट्र में विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार NDA में शामिल हो गए हैं. इससे पहले वो विपक्ष में थे. अब अजित पवार के सामने कई चुनौतियां होंगी और उन्हें सदन के अंदर विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है. आसार है कि दोनों सदन में हंगाने होंगे.