Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के 23 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट आखिरकार तैयार हो गई है. रविवार (15 दिसंबर) को नई कैबिनेट के मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर ली. इस बीच अब डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में नाराजगी के सुर उठने लगे हैं. कई नेताओं ने मंत्री पद न मिलने परपार्टी की आलोचना की है. इसको लेकर एकनाथ शिंदे खुद अपने नेताओं पर भड़क गए.


एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, एकनाथ शइंदे ने पार्टी की आलोचना करने वाले अपने नेताओं के भविष्य के बारे में अलग ढंग से सोचना का फैसला लिया है. उन्होंने नेताओं को आश्वस्त किया है कि सबके काम का सम्मान होगा, वह किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. सही समय पर सबको न्याय मिलेगा. 


'धैर्य रखने वालों को ही मिलेगी जिम्मेदारी'- एकनाथ शिंदे
गौरतलब है कि शिंदे गुट के दीपक केसरकर को कैबिनेट में दोबारा जगह नहीं दी गई है. हालांकि, केसरकर ने इसको लेकर नाराजगी नहीं जताई. उनकी उदारता की एकनाथ शिंदे ने भी सराहना की. वहीं, उनका उदाहरण देकर असंतुष्ट विधायकों को समझाने की कोशिश की. 


सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे अपने उन विधायकों से नाराज हैं जो मीडिया में जाकर शिवसेना की आलोचना कर रहे हैं या अपनी नाराजगी जता रहे हैं. इन विधायकों पर इसका बुरा असर पड़ने की आशंका है. एकनाथ शिंदे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में विश्वास और धैर्य रखने वालों को ही पार्टी में पद दिया जाएगा. 


मुंबई से शिंदे गुट का एक भी विधायक कैबिनेट में नहीं
शिवसेना के एक भी मुंबई विधायक को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है. पिछली बार दीपक केसरकर को संरक्षक मंत्री बनाया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन इतना शानदार नहीं रहा. इसकी मार लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर पड़ी. माना जा रहा है कि इसलिए केसरकर को इस साल कैबिनेट से बाहर रखा गया है. दूसरी ओर यह बात सामने आई है कि मंत्री पद के इच्छुक प्रकाश सुर्वे भी नाराज हैं.


शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के मंत्री
1. उदय सामंत- कैबिनेट मंत्री 
2. प्रताप सरनाइक- कैबिनेट मंत्री 
3. शंभूराज देसाई- कैबिनेट मंत्री 
4. भरत गोगवले- कैबिनेट मंत्री 
5. दादा भुसे- कैबिनेट मंत्री 
6. प्रकाश अबिटकर- कैबिनेट मंत्री
7. गुलाबराव पाटील- कैबिनेट मंत्री  
8. संजय राठौड़ - कैबिनेट मंत्री 
9. संजय शिरसाट - कैबिनेट मंत्री 
10. योगश कदम- राज्य मंत्री 
11. आशीष जयसवाल- राज्य मंत्री


यह भी पढ़ें: कैसी है CM देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट? नए चेहरों के साथ दिग्गज नेताओं का बैलेंस, मंत्रियों के बारे में जानें