Maharashtra: मुख्यमंत्री के छुट्टी पर जाने की चर्चा के बीच अब एकनाथ शिंदे ने दी सफाई, बोले- 'मैं दोहरी ड्यूटी...'
Maharashtra Politics: छुट्टी पर जाने की चर्चा के बीच एकनाथ शिंदे बोले, "मैं अभी सतारा के दौरे पर हूं. यहां आकर मैंने तपोला में पुल का निरीक्षण किया और तपोला महाबलेश्वर मार्ग का भूमिपूजन भी किया.
![Maharashtra: मुख्यमंत्री के छुट्टी पर जाने की चर्चा के बीच अब एकनाथ शिंदे ने दी सफाई, बोले- 'मैं दोहरी ड्यूटी...' Eknath Shinde went on leave for three days Maharashtra CM gave clarification says i am on double duty Maharashtra: मुख्यमंत्री के छुट्टी पर जाने की चर्चा के बीच अब एकनाथ शिंदे ने दी सफाई, बोले- 'मैं दोहरी ड्यूटी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/46b70b13bbf684a7b4dad81a8821749b1682482869474359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eknath Shinde: कल राजनीतिक हलकों में इस बात की जोरदार चर्चा थी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तीन दिन के अवकाश पर हैं. इसे लेकर महाविकास अघाड़ी ने मुख्यमंत्री शिंदे पर भी निशाना साधा था. इस बीच खुद मुख्यमंत्री ने इस पर सफाई दी है. एकनाथ शिंदे ने कहा, मैं छुट्टी पर नहीं बल्कि दोहरी ड्यूटी पर हूं. उन्होंने विरोधियों के आरोपों का भी जवाब दिया. सतारा में पत्रकारों से बात करते हुए एकनाथ शिंदे अपने ऊपर लगे कई आरोपों के जवाब दे रहे थे.
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं अभी सतारा के दौरे पर हूं. यहां आकर मैंने तपोला में पुल का निरीक्षण किया और तपोला महाबलेश्वर मार्ग का भूमिपूजन भी किया. महाबलेश्वर में पर्यटन के लिहाज से समीक्षा बैठक भी की, तो यह सच नहीं है कि मैं छुट्टी पर हूं. वास्तव में मैं दोहरे कर्तव्य पर हूं."
आलोचना का दिया जवाब
एकनाथ शिंदे आगे बोलते हुए विरोधियों की आलोचना का भी जवाब दिया. शिंदे बोले, "विरोधी मुझ पर आरोप लगाते हैं क्योंकि उनके पास करने के लिए कुछ नहीं बचा है. उन पर आरोप लगाने के अलावा और कुछ नहीं है. हमने उन्हें घर बैठा दिया है. इसलिए वे आरोप लगाएंगे. हालांकि, हम उन्हें आरोपों से नहीं, बल्कि कर्मों से जवाब देंगे." साथ ही कहा, "मैं सतारा में आराम करने नहीं आया हूं. सतारा आने के बाद काफी लोग मिलने पहुंचे. मेरा जोर यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान पर है. उसके लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं.''
आपको बता दें, महाराष्ट्र में सीएम को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. कल नागपुर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भविष्य का सीएम बताते हुए कई बैनर लगाए गए थे. ये सब तब शुरू हुआ जब एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सीएम बनने की इच्छा जताई थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की बढ़ी मुश्किलें, खारघर कांड को लेकर हाई कोर्ट ने याचिका दायर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)