Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे को लेकर बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस- 'महाराष्ट्र के अगले सीएम...'
Maharashtra: यह पूछे जाने पर कि क्या उनके खेमे के 16 विधायकों की अयोग्यता के संबंध में प्रतिकूल फैसले की स्थिति में शिंदे अपने पद से हट जाएंगे, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस चर्चा का कोई मतलब नहीं है.
![Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे को लेकर बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस- 'महाराष्ट्र के अगले सीएम...' Eknath Shinde Will Remain CM of Maharashtra Says Deputy CM Devendra Fadnavis Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे को लेकर बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस- 'महाराष्ट्र के अगले सीएम...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/ce89738209852b99bba39ac40c119f1f1683766811150584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devendra Fadnavis on Maharashtra CM: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बुधवार को कहा कि एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. डिप्टी सीएम फडणवीस की यह टिप्पणी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खिलाफ शिंदे के विद्रोह के कारण 2022 शिवसेना-केंद्रित राजनीतिक संकट से संबंधित याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से एक दिन पहले राज्य में राजनीतिक अटकलों के बीच आई है.
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके खेमे के 16 विधायकों की अयोग्यता के संबंध में प्रतिकूल फैसले की स्थिति में शिंदे अपने पद से हट जाएंगे, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस चर्चा का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता रहा हूं कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे और हम उनके नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेंगे. शिंदे क्यों सौंपेंगे इस्तीफा? किसी तरह के कयास लगाने की जरूरत नहीं है...'
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की बेंच 2022 में शिंदे द्वारा विद्रोह के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने से जुड़े राजनीतिक संकट से संबंधित याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शिंदे सरकार पर फैसला कल, सुनवाई के आखिरी दिन SC को इस बात पर हुआ था आश्चर्य
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)