Maharashtra CM Eknath Shinde Ayodhya Visit: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब अयोध्या जाने की तैयारी में हैं. उनके साथ शिवसेना के 40 विधायक भी जाने वाले हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करेंगे और शरयू नदी के तट पर पूजा-आरती भी करेंगे. पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधायकों और सांसदों के साथ अयोध्या जाएंगे. उस दौरे की तारीख आखिरकार तय हो गई है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी के लिए शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल अयोध्या गया था. 


भरत गोगावले ने दी जानकारी
उन्होंने कहा, धनुष और बाण चिन्ह प्राप्त करने के बाद, हमने भगवान राम के दर्शन करने का निर्णय लिया. गुड़ी पड़वा के दिन ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि 6 से 10 अप्रैल को उनका अयोध्या दौरा होगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जो कह रहे हैं, वह सच हो रहा है.


महाराष्ट्र की राजनीति में अयोध्या का क्या है कनेक्शन?
1989 में दो सांसदों वाली बीजेपी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि का मुद्दा उठाया. उसी के आधार पर उन्होंने अपनी राजनीति जारी रखी. फिलहाल बीजेपी के पास 303 सांसद हैं. बीजेपी अब अकेली पार्टी नहीं है जो अयोध्या से राजनीति कर रही है. अयोध्या मुंबई से 1500 किमी दूर है, फिर भी मुंबई और महाराष्ट्र की राजनीति में अयोध्या और प्रभु श्रीराम के नामों की चर्चा है.


एक महीने पहले से हो रही चर्चा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे की चर्चा करीब एक महीने से है. अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिंदे शरयू नदी के किनारे धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद एकनाथ शिंदे का यह पहला अयोध्या दौरा होगा. शिवसेना में बगावत से कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे आदित्य ठाकरे के साथ अयोध्या के दौरे पर गए थे. चर्चा है कि एकनाथ शिंदे अपने बेटे श्रीकांत शिंदे और शिवसेना छोड़ने वाले विधायकों को अपने साथ अयोध्या दौरे पर ले जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: शरद पवार की बढ़ सकती है टेंशन! छीन सकता है NCP का राष्ट्रीय दर्जा? चुनाव आयोग कर रहा ये तैयारी